कुल 26,699 परीक्षार्थी विभिन्न कोर्स की परीक्षा देंगे
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल में इग्नू की परीक्षा के लिए 30 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की परीक्षाएं एक जून से शुरू हो रही हैं। कुल 26,699 परीक्षार्थी विभिन्न कोर्स की परीक्षा देंगे। इग्नू लर्नर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष ईशान अख्तर ने बताया कि इग्नू मुख्यालय दिल्ली और क्षेत्रीय केंद्र शिमला से एसएमएस से सभी परीक्षार्थियों को सूचित कर दिया गया है। इग्नू की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को इग्नू से जारी पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। यदि किसी परीक्षार्थी का नाम परीक्षा केंद्र को भेजी कट लिस्ट मंस न मिले तो वह भी परीक्षा दे सकता है, उसे वेबसाइट से डाउनलोड किया हाल टिकट लाना होगा। वे अपना इग्नू पहचान पत्र अवश्य साथ लाएं।
इसी के आधार पर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा हाल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इग्नू लर्नर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष ईशान अख्तर ने कहा कि इग्नू से बीसीए और एमसीए कोर्स कर रहे छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और हाल टिकट प्रवेश पत्र अलग से जारी किए जाएंगे। इसके लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी। बी लाइब्रेरी साइंस परीक्षार्थी अपनी प्रायोगिक परीक्षा के परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए परीक्षा केंद्र के परीक्षा अधीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।