• Fri. Nov 22nd, 2024

हिमाचल सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Byjanadmin

May 31, 2019

आठ जिलों के डीसी किए इधर उधर

बिलासपुर के डीसी विवेक भाटिया को लगाया चंबा

शिमला के डीसी राजेश्वर गोयल होंगे अब बिलासपुर के डीसी

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोकसभा चुनावों में अप्रत्याशित जीत के उपरांत हिमाचल सरकार ने पहली बार भारी प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आठ जिलों के डीसी इधर उधर किए हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल की सूची राज्य के मुख्य सचिव बीके अग्रवाल के हस्ताक्षर से शुक्रवार देर शाम जारी की गई । इसके साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। चुनावों के दौरान एक शिकायत के आधार पर बदले गए अमित कश्यप को एक बार फिर शिमला की कमान सौंप दी गई है। वहीं, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार को सरकार ने डीसी ऊना लगा दिया है। डीसी कुल्लू यूनुस को निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन लगाया है। साथ ही उन्हें टीसीपी निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। डीसी बिलासपुर विवेक भाटिया को डीसी चंबा, डीसी लाहौल स्पीति अश्विनी कुमार चौधरी को सचिव प्रदेश लोकसेवा आयोग, डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति को डीसी कांगड़ा, डीसी हमीरपुर रिचा वर्मा को डीसी कुल्लू, डीसी चंबा हरिकेश मीना को डीसी हमीरपुर, डीसी शिमला राजेश्वर गोयल को डीसी बिलासपुर लगाया है। इसके अलावा एडीसी शिमला देबश्वेता बनिक को एमडी एचपीएमसी के साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदेश बागवानी विकास सभा का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है। विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुन जिंदल को एमडी एनएचएम का अतिरिक्त कार्यभार, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं केके सरोच को डीसी लाहौल स्पीति और जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा डॉ. मधु चौधरी को सरोच के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा के रिटायरमेंट के बाद प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकांत बाल्दी को राजस्व और अनिल कुमार खाची को पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *