• Mon. Nov 25th, 2024

नेशनल हैंडबाल स्टार सुहाना खान को शान-ए-बिलासपुर के खिताब से नवाजा

Byjanadmin

Jun 5, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से लड़कर स्वयं को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने वाली नगर की बेटी के सम्मान में समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आने लगी है। बच्चों के हौंसलों को और पंख लगाने के लिए रेनबो स्टार क्लब बिलासुर एवं लाडली रक्षक फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल हैंडबाल स्टार सुहाना खान को शान-ए-बिलासपुर के खिताब से नवाजा गया। उपायुक्त कार्यालय में क्लब की सरंक्षिका शिक्षा विभाग से सेवानिवृत शीला सिंह की अध्यक्षता में सादे समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार ने सुहाना खान को हिमाचली टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष ईशान अख्तर ने बताया कि बिलासपुर नगर के रौड़ा सेक्टर के अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी हमीदखान और उनकी बेटी सुहाना खान बचपन से मधुमेह रोग से पीड़ित है। यही नहीं इस बेटी को दिन में चार समय इंसुलिन का सहारा लेना पड़ता है। बावजूद इसके सुहाना के हौंसलों में कोई कमी नही है। सुहाना ने अपने दम पर दो बार नेशनल स्तर हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेकर बड़े बड़े दिग्गजों को आश्चर्यचकित किया है। ईशान ने बताया कि सुहाना की हिम्मत और साहस की बानगी देखते ही बनती है। उन्होंने क्लब की ओर से सुहाना के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत नौणी निर्मला राजपूत, लाडली रक्षक फाऊंडेशन की राज्य अध्यक्षा शालू, ममता शर्मा, सत्यदेव शर्मा, पंकज, अरविंद कुमार, पवन कुमार, शुभम, बबिता वालिया, तनवीर, शीला, राजेश कुमार आदि सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *