‘मनाया विश्व पर्यावरण दिवस’
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर मेंं पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर बैंड 2 की दूसरी हाऊस मीट का आयोजन किया गया जिसमकें छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता एवं सांईस क्विज़ में भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता का विषय रहा ‘पर्यावरण सुरक्षा’ कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों ने इस विषय पर अपने विचार रखे तथा अन्य छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा की सलाह देते हुए जागरूक किया। साथ ही इन्हीं कक्षा के छात्रों के लिए साईंस क्विज़ का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों का वैज्ञानिक दृष्टि कोण सामने आया। इसके साथ ही छात्रों ने नृत्य, संगीत कला एवं खेल गतिविधियों में भी भाग लिया एवं अपने दिन को ऊर्जा पूर्ण तरीके से व्यतीत किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा छठी से पूर्वी, आयुष, अर्शिया प्रथम, सक्षम, आत्मज, दिवांश, आर्याही और अन्वी—द्वितीय और ऋशित और तन्मय तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं से एंजल अर्शिया प्रथम, आदिश्रय, दक्ष द्वितीय तथा कृ शिव आक्षी, शिवांश तृतीय स्थान पर रहे वहीं कक्षा आठवीं से दिगविजय, रिया धनुषा, अक्षिता और अन्वेषिका प्रथम, कृ तार्थ, अदिती, शिवाँश चौवड़ा, एकाक्ष, दिव्यांश, प्रांशू, गौरी और विशालाक्षी तृतीय स्थान पर रहे। पर्यावरण दिवस के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा के दौरान एंजल, कौस्तुभ तथा सौमिल ने पर्यावरण सुरक्षा पर भाषण प्रस्तुत किया साथ ही विद्यालय अध्यापिका श्रीमती रीना ठाकुर ने छात्रों को पर्यावरण की जानकारी के साथ सभी छात्रों को ईद की बधाई दी। छात्रों ने अपने पर्यावरण के प्रति विनम्रता प्रदर्शित करते हुए जंगल की सफ ाई की । दूसरी ओर नन्हें मुन्ने होनहार पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए हरे परिधानों में दिखे। इस क्रम में विद्यालय की एन० एस० एस०, एन० सी० सी० स्काउट एण्ड गाइड यूनिट ने विद्यालय के साथ लगते जंगल की सफ ाई की। सम्पूर्ण गतिविधि कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती पूजा ठाकुर एवं श्रीमती कविता ठाकुर अकादमिक समन्वयक श्रीमती शशि बाला एवं श्रीमती कंचन लखनपाल , बैण्ड हैड श्रीमती सुषमा ठाकुर गतिविधि हैड श्रीमती बिन्दु शर्मा सहित विद्यालय अध्यापकों श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती गरिमा वशिष्ठ श्रीमती शैला ठाकुर, श्रीमती शीतल शर्मा, श्रीमती मधुबाला, श्रीमती संगीता ठाकुर, कुमारी पारिका, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती अंजना शर्मा, श्रीमती पूजा ठाकुर, श्री मनोज कुमार, कुमारी रूचिका, श्री जिम्मी, श्रीमती ऊमा शर्मा, श्रीमती सुमन ठाकुर, श्रीमती रजनी चौहान, श्रीमती पूजा शर्मा, कुमारी अभिलाषा, श्रीमती रेणु शर्मा सहित श्री किशोरी लाल एवं श्री विक्रम सिंह का सहयोग रहा। सम्पूर्ण गतिविधि प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल तथा प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा के दिशानिर्देशन में विधिवत सम्पन्न हुई।