जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमीरपुर के द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के कक्षा नर्सरी से बारहवी तक के छात्र छात्राओं ने स्लोगन, चित्रकारी, निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । नर्सरी और यू. के. जी. के छात्र छात्राओं ने अपने मीठे मीठे स्वरों में पर्यावरण के ऊपर कविताएँ प्रस्तुत की । इन छोटे छोटे नौनिहालों ने पर्यावरण के ऊपर अपने अपने विचार रखंे।
छठवीं से बारहवी कक्षा के छात्र छात्राओं ने चित्रकारी कर सबका मन मंत्र मुग्ध कर लिया। चित्रकारी स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का विषय प्रर्यावरण प्रदूषण था। स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अपना लोहा मनवाया । स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण चौहान जी ने बच्चों को इस प्रतिस्पर्धा को देखते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।