प्रवर्तन अधिकारी ने करीब रु 11.75 लाख की रिकवरी का किया आंकलन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
प्रदेश इंटक मंज़दूर संगठन के महामंत्री एव नप पार्षद रजनीश सोनी की मेहनत रँग लाई है और उनके द्वारा गरीबों के हक में उनको ईपीएफ सुविधा के साथ वेतन मिल पाए इसके लिए अपने ही कार्यालय में पूर्व में सफाई ठेकेदारों के विरुद्ध ईपीएफ़, ईएसआई न जमा करवाने बारे EPF कमिश्नर के पास 27 दिसम्बर 2018 को लिखित शिकायत की थी। तीन से पांच महीनों की जांच में ईपीएफ़ अधिकारियों ने पाया कि वर्ष 2016 में नगर परिषद नेर चौक का गठन हुआ था और तब से वर्तमान तक ही सफाई कर्मचारियों को ईपीएफ़, ईएसआई उनके मौलिक अधिकारों से वंचित रखा जाता रहा और इस संदर्भ में पार्षद रजनीश सोनी ने इन गरीब सफाई कर्मचारियों को इनके अधिकार दिलवाने के लिए कड़ा रुख अपनाया था और आरटीआई के माध्यम से जानकारी जुटा के प्रेस वार्ता भी की थी और परिषद के आला अधिकारियों, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुए उनसे त्याग पत्र की मांग भी की थी पँरन्तु तब नेर चौक के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ने इन आरोपों को सिरे से खरिज किया था पर अब करवाई होने के बाद
रजनीश सोनी ने कहा कि सत्य की जीत हुई और इन गरीब कर्मचारियों को न्याय मिला , इसके लिए सभी सफाई कर्मचारियो को बधाई और इस लड़ाई में नगर परिषद की पोल खुल के सामने आई है कि कैसे पूर्व में अधिकारियों ने ठेकेदारों की पेमेंट के वक्त ठेकेदारों द्वारा निर्धारित EPF भी जमा नहीं करवाया गया और इन कर्मचारिओं के साथ शोषण होता गया। रजनीश सोनी ने खुशी व्यक्त की है कि ईपीएफओ ने वर्ष 2016 के अंतर्गत ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय शिमला ने नगर परिषद नेर चौक को कोड निर्धारित कर दिया है और दिसम्बर 2016 से मई 2019 तक कि अवधि का करीब 11,75,084 रु की रिकवरी का आकलन किया है, यह रकम जो कि गरीब कर्मचारियों के खाते में जमा होगी और नप नेर चौक के के खिलाफ ईपीएफ अधिनियम 1952 की धारा 7(ए) के तहत कड़ी करवाई की अनुशंसा भी की है जिसकी पुष्टि खुद सहायक आयुक्त ने की है ।
पार्षद रजनीश ने कहा कि गरीब कर्मचारियों का ईपीएफ़, ईएसआई जमा न करवाना भी एक अपराध है और नप नेर चौक मे जितने भी ठेकेदार है वह सतर्क हो जाएं और अपने कर्मचारियों का निमय और समय अवधि में प्रोविडेंट फंड जमा किये करे अन्यथा कड़ी करवाई की जाएगी। सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर है और सभी ने पार्षद रजनीश सोनी का आभार प्रकट किया है ।