• Fri. Nov 22nd, 2024

बिलासपुर के डियारा सेक्टर में सजा मां का भव्य दरबार

Byjanadmin

Jun 9, 2019

पंजाब के गायक माशा अली ने अपनी आवाज से बांधा समां

अमन त्रिवेदी ग्रुप की मनमोहक झांकियों ने किया श्रद्धालुओं को मोहित

विधायक सुभाष ठाकुर ने भी लगाई मां के चरणों में हाजिरी

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
डियारा सेक्टर में स्थित नगर परिषद प्रागंण में शनिवार रात मां का भव्य दरबार ऐसा सजा कि सुबह तक श्रद्धालु मां के दीदार करते रहे। मौका था विशाल भगवती जागरण का जहां पर हजारों की संख्या में पधार कर श्रद्धालुओं ने विभिन्न शक्तिपीठों तथा अन्य श्रद्धेय स्थानों से लाई गई मां की पावन 11 ज्योतियों के कतारों में खड़े होकर दर्शन किए। श्री नवदुर्गा संकीर्तण मंडल बिलासपुर के बैनर तले शनिवार शाम 21वां विशाल भगवती का जागरण आयोजित किया गया। इस बार जागरण में 11 देवियों की अखण्ड ज्योतियां विभिन्न शक्तिपीठों से सादर लाई गई थी जिनमें मां वैष्णो देवी, मां चामुंडा देवी, मां ब्रजेश्वरी, मां चिंतपूर्णी, मां ज्वाला जी, मां नयना देवी, मां मनसा देवी, मां कालका, मां शाकुम्भरी देवी, मां बड़ोली देवी व मां जालपा शामिल रही। शाम करीब आठ बजे स्थानीय पंडित द्वारा सभी पावन एवं अखंड ज्योतियों को बाबा विश्वकर्मा मंदिर से शोभायात्रा के रूप में जागरण स्थल तक लाया गया जहां पर विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ सभी ज्योतियों को प्रतिष्ठापित किया गया। ज्योतियों के दीदार के लिए लोगों ने
कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। तत्पश्चात भजन कीर्तन का ऐसा दौर शुरू हुआ कि लोग भोर होने तक अपने स्थानों से नहीं हिले। पंजाब से आमंत्रित गायक माशा अली ने अपनी सुरीली आवाज से खूब समां बांधा। उन्होंने भोले शंकर दे दीवाने, नाच दे ए दर तेरे आवा दातिये, गायक लकी ने तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये व सुनीता बांगड़ी ने चली चली है, जी गड्डी मां दे दरबार नु व भोले दी बरात चली भजन गा कर मां के दरबार मे अपनी हाजरी लगाई। वहीं स्थानीय कलाकारों में प्रकाश वर्मा ने भजनों तथा अमन त्रिवेदी ने मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मोहित किया। इससे पूर्व मंडल द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जागरण के दौरान जलेबी, खीर व मीठा एंव शीतल जल का प्रबंध भी किया गया था। श्री श्याम भवन भटिंडा द्वारा विशाल भवन व
आकर्षक लाईट की व्यवस्था ने जागरण की रात को चार चांद लगाए। स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी सहित जागरण में शिरकत की तथा देवियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री नवदुर्गा संकीर्तण मंडल के प्रवक्ता अनीश ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर की जनता के सहयोग हर साल होने वाले इस जागरण का सफलता पूर्वक समापन हुआ तथा इस सफल जागरण के पीछे मंडल के हर कार्यकर्ता ने अपना अहम
योगदान दिया। सुबह माता तारा राणी जी की कथा के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *