• Fri. Nov 22nd, 2024

परिवारिक सहयोग के कारण ही मुझे जिंदगी में कुछ करने व आगे बढ़ने का सहयोग मिला : रमा सकलानी

Byjanadmin

Jun 9, 2019

मिसिज़ शान ए हिमाचल ब्यूटीफुल हेयर 2019 की प्रतिभागी विजेता

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
परिवारिक सहयोग के कारण ही मुझे जिंदगी में कुछ करने व आगे बढ़ने का सहयोग मिला। यह बात मिसिज़ शान ए हिमाचल ब्यूटीफुल हेयर 2019 की प्रतिभागी विजेता रमा सकलानी ने कही। उन्होंने बताया कि वह बिलासपुर जिला की बेटी है और स्नातकोत्तर शिक्षा पूरी होने के बाद उनका विवाह अभिजीत सकलानी सरकाघाट जिला मंडी में हुआ जबकि वह आगे किसी एक विषय मे मास्टर करना चाहती थी उन्हें जिंदगी में कुछ अलग करने व आगे बढ़ने का शौक था ।परन्तु वह शोभग्यशाली रही कि शादी के बाद उन्हें एक बेहतर परिवार मिला ।परिवार में उनके पति अभिजीत और माता माधवी लता के सहयोग से दो विषयो में मास्टर्स किया और बीएड कर अपनी शिक्षा पूरी की। रमा ने बताया कि डिग्री हासिल कर उन्हें सरकारी एवम गैर सरकारी नोकरी करने का कतई शौक नही था बल्कि शिक्षा प्राप्त करने का अभिप्राय यह भी नही कि नोकरी ही करना जरूरी है बल्कि शिक्षित व्यक्ति कोई निजी व्यवसाय करके भी अपने परिवार को चलाने के लिए बेहतर रूप से धन कमा सकता है जिसके लिए उन्होंने खुद का ब्यूटी पार्लर खोला और एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बनी और बहुत सी महिलाओ को भी रोजगार दिया है। उन्होंने बताया कि अपने स्वयम के शुरू किए इस रोजगार के कारण 2019 के मंडी जिला में हुई प्रतियोगिता में उन्होंने मिसिज़ शान ए हिमाचल ब्यूटीफुल हेयर प्रतियोगिता की विजेता बनी जिसका श्रेय उनके परिवार को जाता है। उन्होंने कहा कि बेटी के लिए शादी के बाद मिलने वाला एक बेहतरीन परिवार ही उसकी कामयाबी में सहायक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *