विशेष रूप से भाई बलजिंदर सिंह चंडीगढ़ वालो ने किया कीर्तन
कीर्तन दरबार व लगंर का हुआ अयोजन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सोलन के सपरून गुरुद्वारा साहिब में सिखो के पाचवे गुरु अर्जुन देव जी का
शहीदी गुरपुर्व श्रद्धा औरभक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर मीठे पानी की छबील लगाई गई । गुरुद्वारा साहिब मे अखंडपाठ साहिब के भोग डेल गए और कीर्तन दरबार का अयोजन किया गया । स्थानीय रागी जत्थो के साथसाथ भाई बलजिंदर सिंह चंडीगढ़ वालो ने कीर्तन कर संगतो को गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी के बारेमे बताया की किस तरह गुरु अर्जुन देव जी ने गरम तवी पर बैठ कर देश और धर्म के लिए अपनी क़ुरबानीदी। इस अवसर पर लगंर का भी अयोजन किया गया जिस मे सैकड़ो लोगो ने प्रशाद ग्रहण किया।
भाई बलजिंदर सिंह ने शहीदी गुरपुर्व के बारे मे बताते हुए कहा की गुरु जी के शहीदी पर्व पर उन्हें याद करनेका अर्थ है,उस धर्म. निरपेक्ष विचारधारा को मान्यता देना जिसका समर्थन गुरु जी ने आत्म.बलिदान देकरकिया था। उन्होंने संदेश दिया था कि महान जीवन मूल्यों के लिए आत्म.बलिदान देने को सदैव तैयार रहनाचाहिए। तभी कौम और राष्ट्र अपने गौरव के साथ जीवंत रह सकते हैं।