• Fri. Nov 22nd, 2024

अपनी शर्मनाक हार को छुपाने के लिए ईवीएम को लेकर निराधार बयान बाजी कर रही कांग्रेस पार्टी : सुरेश भारद्वाज

Byjanadmin

Jun 11, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी शर्मनाक हार को छुपाने के लिए ईवीएम को लेकर निराधार बयान बाजी कर रही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को ईवीएम हैक होने कि कई शिकायतें की पर चुनाव आयोग ने उनकी सभी शिकायतों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीनों को हैक करने की खुली चुनौती दी जिस कार्यक्रम का नाम उन्होंने हैकाथ्रोन दिया , तब कांग्रेस , आम आदमी पार्टी व बीएसपी ने तो उस कार्यक्रम मैं भाग तक नहीं लिया और सीपीएम वह एनसीपी ने आखिरी क्षणों में कार्यक्रम में ना आने का फैसला लिया इससे स्पष्ट होता है की महागठबंधन की यह चाल पूरी तरह विफल हो गई ।
उन्होंने कहा ईवीएम हैकिंग भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए कांग्रेश द्वारा प्रायोजित साजिश है , कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता बार-बार शोर मचाते हैं कि ईवीएम हैक की गई है और जब समय आता है की अपने लगाए हुए आरोपों को सिद्ध करें तो वह भाग जाते हैं ।
उन्होंने कहा जब-जब कांग्रेस पार्टी जीती है तब तब ईवीएम ठीक होती है और जब कांग्रेस पार्टी हारती है तो ईवीएम हैक होती है, यह कांग्रस का कैसा दोहरा चेहरा है , 2018 में मध्य प्रदेश , राजस्थान, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में कांग्रेस ने जब सरकार बनाई तो ईवीएम पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं करें । उन्होंने कहा देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी है कांग्रेस और जनता को आज भी उनके करोड़ों के गबन याद है आज कांग्रस पार्टी लंबे समय से सत्ता में नहीं आ पा रही है और इस सदमे के कारण कांग्रेस पार्टी ईवीएम को लेकर गलत टिप्पणियां कर रही है ।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को वीवीपेट सत्यापन को प्रति विधान सभा एक ईवीएम से बढ़ाकर पांच करने को आदेश दिए तब भी लोकसभा चुनावों में पूरे देश भर में एक भी ईवीएम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं निकली , यह अपने में ही स्पष्ट करता है कि ईवीएम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं थी । अब समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी को मान लेना चाहिए कि वह इन चुनावों में बुरी तरह हार चुके हैं और जनता उन्हें दर किनारे कर चुकी है आज जनता को केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार में पूरा विश्वास है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हिमाचल प्रदेश में दिवालिया निकल गया है, कांग्रेस के चुनाव प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ उनके ही कार्यकर्ता आरोप लगा रहे हैं, चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्वयं ही आनंद शर्मा , सुखविंदर सिंह सुक्खू और पंडित सुखराम के खिलाफ अनेकों टिप्पणियां की है। उन्होंने कहा कांग्रेस का जहाज अपने ही बोझ के तले डूब रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *