कन्याओं द्वारा यात्रियों को तंग करने के मामले को लेकर नया ही खुलासा
श्रद्धालुओं से कन्या के नाम पर पैसे मांगना, उनके हाथों से पैसे छीन लेना व तंग करने जैसे मामले प्रकाश में
पंजाब राज्य से आए श्रद्धालओं के मोबाइल फोन, नगद पैसे और कीमती सामान गायब
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर के शक्तिपीठ नयना देवी में पिछले दिनों होमगार्ड के जवान द्वारा एक कन्या को पीटे जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और प्रशासन ने एक्शन लेते हुए उस होमगार्ड के जवान को सस्पेंड भी कर दिया था। लेकिन पिछले कल हुई एक घटना ने कन्याओं द्वारा यात्रियों को तंग करने के मामले को लेकर नया ही खुलासा हुआ है और कहीं न कहीं यह सोचने पर विवश होना पड़ रहा है कि प्रशासन का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जाता। पंजाब राज्य से आए श्रद्धालओं ने ओम प्रकाश फिरोजपुर केंट ,डिंपल जलंधर संगत सिंह नगर ने जनवक्ता लाइव के साथ मामले को सांझा करते हुए बताया कि मंगलवार को वह अपने परिवार सहित मां नयनादेवी के मंदिर में दर्शन करने के लिए गए किसी ने उनके कमरे से मोबाइल फोन, नगद पैसे और कीमती सामान उठा लिया। जैसे ही वह मंदिर से वापिस आए तो उन्होंने कमरे से एक छोटी लड़की को निकलते हुए देखा जिसे श्रद्धालुओं ने पकड़ भी लिया पर कुछ भी हाथ नहीं लगा। यहां तक की श्रद्धालुओं के पास घर वापिस जाने तक के पैसे नहीं रहे। श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया पर उनका सामान नहीं मिल पाया। बाद में किसी तरह से अन्य श्रद्धालुओं ने उनको कुछ राशि एकत्र करके दी तब वह अपने घर की ओर प्रस्थान कर पाए।
जनवक्ता लाइव की छानबीन
जनवक्ता लाइव की छानबीन में पता चला है कि नयनादेवी मंदिर के आसपास यूपी, बिहार, नेपाल और अन्य प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों की लड़कियां इतनी तेज हो चुकी हैं कि दर्शन करके आए श्रद्धालुओं से कन्या के नाम पर पैसे मांगना, उनके हाथों से पैसे छीन लेना व तंग करने जैसे मामले प्रकाश में आ रहे हैं। लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वास्तव में लोग माता के दर्शन करने के बाद कन्या पूजन करते हैं और इसी आस्था का लाभ उठा कर उन्हें तंग किया जा रहा है।
जनवक्ता लाइव का सुझाव
जनवक्ता लाइव का कहना है कि बिलासपुर का नयनादेवी मंदिर उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ है। यहां पर ट्रस्ट ही सारा कार्य देखता है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए मांता के दर्शन के उपरांत द्वारा ही अगर कन्या पूजन का प्रबंध हो जाए तो ऐसी लूट बंद हो सकती है। प्रषासन को इस बारे में विचार करना चाहिए।
प्रशासन को ऐसी लड़कियों पर शिकंजा कसना चाहिए
श्रद्धालुओं ने मांग की है कि प्रशासन को ऐसी लड़कियों पर शिकंजा कसना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन लड़कियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि यह श्रद्धालुओं को पैसे ना देने पर बद-दुुआएँ तक देती हैं उन्हें कहती है कि आप का एक्सीडेंट हो जाएगा और 100 रुपए तक लेने की मांग करती हैं। अगर देखा जाए तो हर लड़की हर रोज लगभग 1000 रुपए तक कमा लेती हैं। श्रद्धालु ओम प्रकाश का कहना है कि प्रशासन को यह भी जांच करनी चाहिए कि कहीं इनके पीछे किसी बड़ी गैंग का हाथ तो नहीं है जो इन्हें सुबह 4 बजे मंदिर छोड़ जाता है और रात तक 10 बजे तक की लड़कियां यहां मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के साथ छीना झपटी करती रहती हैं। अब तो श्रद्धालु कन्या पूजन से भी कतराने लगे हैं श्रद्धालुओं ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इन लड़कियों को पर शिकंजा कसा जा सके ताकि श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस ना पहुंचे
श्रद्धालुओं की सूचना पर उन्होंने इन लड़कियों के झुंगियों में पुलिस सहित दस्तक दी
उपरोक्त संदर्भ में नयनादेवी पुलिस चौकी प्रभारी नीलम से बात की गई तो उनका कहना था कि श्रद्धालुओं की सूचना पर उन्होंने इन लड़कियों के झुंगियों में पुलिस सहित दस्तक दी। इनके मां बाप नहीं मिले लेकिन कोई सामान भी बरामद नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि छानबीन जारी है । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दोषी पाई जाती हैं तो इन लड़कियों के खिलाफ उचित कारबाई
मंदिर अधिकारी दुर्गा दास ने कहा कि अगर मामला जांच करने पर लड़कियां दोषी पाई जाती हैं तो इन लड़कियों के खिलाफ उचित कारबाई की जाएगी ताकि कन्या पूजन करने बाले श्रद्धालु परेशान ना हो मंदिर के पास भिक्षावृति पर पूर्णतया रोक लगाई जाएगी।
भिक्षावृत्ति की को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे
बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल का कहना है कि इस तरह की भिक्षावृत्ति की को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे और मानवता पूर्ण उचित कार्रवाई की जाएगी।