• Mon. Nov 25th, 2024

आधार पंजीकरण के कार्य को तीव्रता प्रदान करके शत् प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जाएगा- राजेश्वर गोयल

Byjanadmin

Jun 12, 2019

5 तथा 15 वर्ष की आयु के उपरांत बच्चों का आधार बायोमिट्रिक अपडेशन करना अनिवार्य- कुलभूषण गौतम

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला में आधार का शत् प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एंव बाल विकास विभाग और बैंक तथा पोस्ट आॅफिस तत्परता से कार्य करें ताकि जिला मंे कोई भी व्यक्ति आधार पंजीकरण से वंचित न रहे। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने आधार कार्ड पंजीकरण के बारे में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने कहा कि जिला में आधार पंजीकरण के लिए सम्बन्धित विभागों के साथ नियमित रूप से समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि जिला में आधार पंजीकरण के कार्य को तीव्रता प्रदान करके शत् प्रतिशत आधार पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होने बैंक प्रबन्धकों से भी आग्रह किया कि वह बैंको के बाहर आधार कार्ड पंजीकरण के स्थानों की सूची अवश्य लगाना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार का सामना न करना पडे़। इस अवसर पर उपनिदेशक आधार क्षेत्रीय कार्यालय चण्डीगढ कुलभूषण गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में 120 करोड़ आधार कार्ड बनाए जा चुके है जिससे देश की 80 प्रतिशत् जनसंख्या कवर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आधार पंजीकरण में पूरे भारत वर्ष में हिमाचल प्रदेश चौथे स्थान पर है। उन्होने बताया कि प्रदेश में जिला बिलासुपर पांचवे स्थान पर है जबकि 5 से 18 वर्ष तक की आयु का आधार पंजीकरण करने के लिए जिला बिलासपुर दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने शिक्षा विभाग से भी कहा कि स्कूलों में दो बार आधार कार्ड पंजीकरण शिविर लगाएं तथा उसमें आस-पास के स्कूलों को भी कवर कर लें ताकि कोई भी विद्यार्थी आधार कार्ड बनाने से वंचित न रहे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियांे को आधार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की तथा प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ प्रकाश दरोच, सहायक , डीआरओ देवी राम, उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी अंजु वाला के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *