बेहतरीन पंजाबी गायक को भी दिया जाएगा मौका
आगामी 14 और 15 जून को होंगे शूलिनी मेले के ऑडिशन
13 जून तक दिए जा सकेंगे आवेदन
जनवक्ता ब्यूरो, सोलन
राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली लोक कलाकारों को पूरी तरजीह दी जाएगी। आज संस्कृतिक उपसमिति के संयोजक एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई संस्कृतिक उप समिति की बैठक में समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे। समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 21 से 23 जून तक होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली लोक कलाकारों और सांस्कृतिक दलों को मौका दिया जाएगा। इसके अलावा बेहतरीन पंजाबी गायक को भी दर्शकों के मनोरंजन के परफॉर्मेंस के लिए समिति के सुझावों मुताबिक फाईनल किया जाएगा। समिति ने इस बात पर भी सहमति जताई कि जो हिमाचली गायक हिमाचल से बाहर फिल्मी पृष्ठभूमि में अपनी कला का जौहर दिखा रहे हैं उन्हें भी सांस्कृतिक संध्या में मौका दिया जाना चाहिए। हास्य कलाकर को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। लोक कलाकारों के ऑडिशन 14 और 15 जून को संस्कृत कॉलेज सोलन में लिए जायेंगे। कलाकार अपने आवेदन 13 जून तक जमा करवा सकते हैं। यह ऑडिशन सुबह 10 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक लिए जाएंगे।