शिक्षा मंत्री ने मेला बाबा सिद्ध चायल के समामन समारोह में की शिरकत
जनवक्ता ब्यूरो, चायल
शिक्षा, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मेले व त्यौहार देवभूमि हिमाचल की प्राचीन व समृद्ध संस्कृति का अभिन्न अंग है तथा चायल में आयोजित ऐतिहासिक सिद्ध बाबा मेले के कारण चायल की विशेष पहचान है। इसके अलावा इस क्षेत्र से अतीत में रहे रेलवे इंजीनियर बाबा भलकू, एशिया के सबसे उंचे क्रिकेट स्टेडियम तथा प्रदेश का एक मात्र वन प्रशिक्षण केंद्र होने के कारण भी चायल की देश व प्रदेश में विशेष पहचान है। यह उदगार सुरेश भारद्वाज ने आज यहां कंडाघाट उपमंडल के अंतर्गत चायल में सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला बाबा सिद्ध चायल के विधिवत समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह इस क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि कालका-शिमला ऐतिहासिक रेलवे लाइन के निर्माण के समय जब अंग्रेजों के शिक्षित इंजीनियर बड़ोग सुरंग सहित इस रेलवे लाइन निर्माण की चुनौती से जूझ रहे थे तब इस क्षेत्र के अशिक्षित परंतु दिव्य शक्ति से भरपूर बाबा भलकू ने रेलवे इंजीनियरों का मार्गदर्शन कर रेलवे लाइन की इस परियोजना को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सोलन जिले के चायल क्षेत्र की विशेष रूप से पुष्पोत्पादन एवं बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। इस क्षेत्र से फूलों को देश-विदेश में निर्यात किया जाता है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम चायल के ग्राम पंचायत के प्रधान महेश कनौजिया ने मुख्यातिथ का विधिवत रूप से स्वागत किया तथा अपने क्षेत्र से संबंधित जन समस्याओं के बारे में मुख्यातिथि को अवगत करवाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत, भाजपा नेता डा. राजेश कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षा मंत्री ने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान की मांग के अनुरूप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चायल में आगामी सत्र से वाणिज्य की कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की तथा भविष्य में चायल में डिग्री काॅलेज खोलने के भी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश के पिछड़े तथा दूरदराज के क्षेत्रों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए वचनबद्ध है तथा विकास के किसी भी कार्य के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का गत लोकसभा चुनावों में भाजपा में पक्ष में भारी मतदान करने के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को मेले की बधाई दी तथा आयोजित दंगल का भी आनंद उठाया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने हाल ही में 26 जनवरी को राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत गृह रक्षक जयनंद को भी सम्मानित किया। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सोफत, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डाॅ. राजेश कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. श्रीकांत, लोकेश्वर शर्मा, भाजपा मंडल सोलन के अ ध्यक्ष रविंद्र परिहार, ग्राम पंचायत चायल के प्रधान महेश कनौजिया, उपप्रधान अनिल वर्मा, ग्राम पंचायत बांजनी के प्रधान प्रेम कश्यप, बीडीसी सदस्य चायल अजय कुमार, ग्राम पंचायत झाजा प्रधान मान सिंह, ग्राम पंचायत के नगाली के पूर्व प्रधान कुन्दन, कंडाघाट बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष मदन शर्मा, मदन ठाकुर, राकेश वर्मा, राजीव शर्मा, देवेंद्र वर्मा सहित काफी संख्या मंे ग्रामीण उपस्थित थे।