रोगीयों की पहचान करने के लिए जांच दल का गठन किया
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश मे सक्रिय कुष्ठ रोगीयों की पहचान के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जो 15 जून से 30 जून तक चलेगा । यह जानकारी बिलासपुर के सीएमओ डा. प्रकाश चंद दरोच ने दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रदेश के सभी जिलों मे चलाया जा रहा है । इस अभियान का उदेश्य इस रोग को प्रदेश स्तर तथा जिला स्तर पर समाप्त करना है तथा प्रदेश से लेकर जिला के गाँव – गाँव को कुष्ठ रोग मुक्त बनाना है। इस अभियान के तहत जिला समन्वय समिति का गठन किया गया है । तथा खंड स्तर इन रोगीयों की पहचान करने के लिए जांच दल का गठन किया गया है। यह दल उस क्षेत्र गाँव मे घर-घर जाकर सभी सदस्यों की जांच करेंगे। यदि वहाँ इस रोग के लक्षणों वाला व्यक्ति पाया जाता है । तो चिकित्सा अधिकारी / चर्म रोग विशेषज्ञ की देख रेख मे उसका उपचार शुरू किया जाएगा । जिससे हम अपने परिवार, समाज ,जिला को इस रोग से मुक्ति दिला सकते हैं । तथा प्रदेश को 2021 तक कुष्ठ रोग मुक्त संकल्प को साकार कर पाएंगे । स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस रोग के प्रति जागरूकता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य शिक्षक उन क्षेत्रों मे बीमारी के बारे मे बताएँगे ओर जागरूकता सामग्री वितरित करेंगे इस कार्यक्रम के तहत सभी जांच दलों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अतः सर्व साधारण जनता से अनुरोध है । कि वह इस अभियान मे भाग ले और इस रोग के प्रति जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करें । जनता का सहयोग ही हम सभी प्रदेश तथ जिला को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने मे अहम भूमिका निभा सकती है ।