जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर व्यास रक्तदाता समिति द्वारा ब्लड बैंक बिलासपुर में सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यास रक्तदाता समिति के संस्थापक अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप ने की। व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चन्देल ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में व्यास रक्तदाता समिति द्वारा ब्लड बैंक बिलासपुर के इंचार्ज डॉक्टर अनन्त, भावना ठाकुर, कमल शर्मा, सुरेश शर्मा, मनोज ठाकुर, श्याम को समिटि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर अनन्त को समिटि के संस्थापक कमलेन्द्र कश्यप ने सम्मानित किया।
समिति के अध्यक्ष कर्ण चन्देल ने भावना ठाकुर, श्री राम नाटक समित्ति के अध्यक्ष अविनाश कपूर ने कमल शर्मा को, समिति के सह सचिव शैलेन्द्र बक्शी , सुरेंद्र नड्डा ने मनोज ठाकुर को, नरेश टण्डन ने श्याम व रामहरि ने सुरेश जी को सम्मानित किया। कमलेन्द्र कश्यप ने बताया कि समिति पिछले काफी वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसके अलावा अन्य सामाजिक व धार्मिक कार्य भी समित्ति द्वारा किये जाते है। कर्ण चन्देल ने बताया कि समिटि लगातार रक्तदान के क्षेत्र में हर रोज तकरीबन 3-4 जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाती है।
समिति बिलासपुर के अलावा शिमला आई जी एम सी , पीजीआई चंडीगड़, मैक्स व चंडीगढ़ के अन्य अस्पतालों में , पंजाब हरयाना व दिल्ली तक तख्त उपलबध करवाती है। कर्ण चन्देल ने कहा कि किसी को रक्त की जरूरत हो तो समिटि के सदस्यों को सम्पर्क कर सकते है उन्हें रक्त मुहिया करवाया जाएगा।