जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में शुक्रवार को युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा आठवीं के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। जिनमें जन कल्याण, शिक्षा, पैट्रोल, पर्यावरण, न्यूकलियर एनर्जी एवं महिला कल्याण पर वाद—विवाद हुआ। सभी युवा सांसदों ने अपना किरदार बखूबी निभाया तथा पूछे जा रहे प्रश्रों का दमदार जवाब दिया। कक्षा आठवीं टयूलिप से यशिका, धनुषा, प्रिशा, प्रहलाद, माधव, चैतन्य तनिष्क, रूहानी, हर्षित, दिव्यांश, राहुल, दिव्यांश, नेहा, अरण्व, अच्युत, शिखा, कार्तिक, स्वास्तिका, शायना, रिया, देवांश, केशव, नादिश, अदिति, उत्कर्ष, शिवांश गौतम, अभिमन्यु, सूर्या, शिवांश शुक्ला, कक्षा आठवीं रोज़ से हर्ष, कृतार्थ, वरूण, गगनद्वीप, लविश, शशांक, स्पर्श वांशटू, एकाक्ष, लक्ष्य, अर्पित, अर्थव, रिषभ, कार्तिक, शौर्या, शिवांश, राघव, प्रियांशु, दिगिविजय नेगी, प्रियांश, मोक्ष, चन्दन, उत्कर्ष और आर्यन ने भाग लिया।
विद्यालय सामाजिक विज्ञान अध्यापिका श्रीमती संगीता ठाकुर ने छात्रों को इस संसद के आयोजन के लिए बेहतरीन तरीके से तैयार करवाया था जिसकी झलक युवा संसद में देखने को मिली। सम्पूर्ण गतिविधि प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल के दिशा निर्देशन में विद्यालय अकादमिक समन्वयक श्रीमती कंचन लखनपाल एवं कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती पूजा ठाकुर के सहयोग से विधिवत सम्पन्न हुई।