• Tue. Nov 26th, 2024

सोलन की तृप्त डोगरा “इंटरनेशनल ग्रेट आईकॉन अवॉर्ड ” से सम्मानित

Byjanadmin

Jun 15, 2019

महिलाओ व् बच्चो के हक की लड़ाई लड़ना तृप्ता का मकसद

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा विश्व शांति मिशन का अंतरराष्ट्रीय आगाज किया गया जिसके अंतर्गत वर्ल्ड पीस एंबेस्डर नियुक्ति किये गाय एवं विश्व शांति मिशन को समर्पित इंटरनेशनल ग्रेट आईकॉन अवॉर्ड से देश के विभिन्न राज्यों की महान शख्सियतो का सम्मान हरियाणा के करनाल में किया गया । सम्मान समारोह में फिल्म अभिनेता मंगल ढिल्लों ,रजा मुराद हिमाचल प्रदेश के विख्यात समाजसेवी सुमित सिंगला, डीएसपी सतीश गौतम आदि महान सख्शियतों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आए 100 के करीब महान शख्सियतो को सम्मानित किया गया । हिमाचल से एकमात्र सोलन जिला की तृप्ता डोगरा को इंटरनेशनल ग्रेट आईकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया । तृप्ता डोगरा को यह सम्मान बच्चों , महिलाओ के वेलफेयर के कार्य करने के लिए दिया गया है गौरतलब है की तृप्ता डोगरा 28 वर्षो से शिक्षिका के रूप में एक निजी स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही है। आठ वर्ष पहले हुए अपने पति के देहांत के बाद तृप्ता ने हार नहीं मानी और अपनी दोनों बेटियों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करवाई। तृप्ता डोगरा चाइल्ड वेलफेयर ,जुविनाइल बोर्ड ,पीएनडीटी की मेंबर रहने के साथ साथ और डगशाई छावनी वेलफेयर सोसाइटी की चेयरपर्सन भी है। समाज सेवा के साथ साथ तृप्त ने मॉडलिंग में मिसिज इंडिया में टाइम लेस ब्यूटी , विक्टोरियस वूमेन का ख़िताब भी अपने नाम किया है। आज के समय में तृप्ता महिलाओ की सशक्तिकरण व् बच्चो के उत्थान जैसे कई सामाजिक कार्य करने में जुटी है। हमारा चैनल तृप्ता डोगरा को दिल से सलाम करता है और उम्मीद करता है की तृप्ता जैसी और भी महिलाये आगे आएगी और एक सक्शियत बनकर महिलाओ का नाम रोशन करेगी।
वही डोगरा ने कहा की यह सम्मान प्राप्त करके वह गौरवान्वित महसूस कर रही है उन्होंने कहा की हिमाचल से वह सिर्फ एक अकेली महिला थी जिसे इस सम्मान ने नवाजा गया है उन्होंने कहा की आज के समय में महिलाएं किसी से कम नहीं है। उनहोंने सभी महिलाओ से अपने हक के लिए लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा की समाज सेवा करना उनके जीवन का मकसद है और वः हमेशा ऐसे कार्यो में अपना योगदान देती रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *