जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मन्दिर न्यास द्वारा संचालित श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एन एस एस के छात्रों ने पर्यावरण बचाओ पर एक रैली निकाली । इस रैली में लगभग 110 छात्र एवम छत्राओं ने इसमें भाग लिया इस अवसर पर छात्रों ने स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए प्लास्टिक के लिफ़ाफ़े को ना प्रयोग करने को कहा तथा सूखा तथा गीला कूड़ा को अलग अलग बैग में डालने को कहा । इस अवसर पर स्थानेऊ नगर परिषद के अधिकारी भी उपस्थित रहे । छात्रों ने घरों में साफ सफाई रखने के लिए जागरूकता के नारे भी लगाए । इको क्लब प्रभारी धर्मपाल शर्मा , राज कुमार ,राम कांत और मुनीश चंदेल ने छात्र एवम छत्राओं का मार्ग दर्शन किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र सैन ने सभी छात्रो तथा लोगों से पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए आग्रह किया तथा कहा कि हमें ,सुरक्षित, और स्वस्थ्य जीवन के लिए पर्यावरण के बारे में सोचना चाहिये उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण प्रषदूण बहुत बड़ी चिन्ता का विषय है, जिसे कुछ प्रभावशाली कदमों द्वारा उठाकर हम सभी को मिलकर इस समस्या को जड़ से खत्म होने तक प्रयास करते रहना चाहिए ।