• Wed. Nov 27th, 2024

हिमाचल के सपूतों ने अपने एवं प्रदेश के लिए देशभर में कमाया नाम: धूमल

Byjanadmin

Jun 15, 2019

पूर्व मुख्यमंत्री ने टोनी देवी में किया चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

हिमाचल के सपूतों ने अपने लिए एवं प्रदेश के लिए देशभर में नाम कमाया है जिसके लिए मैं उन्हें बधाई भी देता हूं और धन्यवाद भी करता हूं। सुजानपुर विधानसभा के टौणीदेवी में शनिवार को एक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चिकित्सक पूरे देश में और खासकर उत्तर भारत के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाएं चिकित्सा के क्षेत्र में दे रहे हैं। यह हमारे लिए गौरव का विषय है।
पूर्व सीएम ने शिविर के आयोजकों को उनके प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी। शिविर में आए हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी धन्यवाद करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि वह सभी बहुत ही विनम्र एवं अपने प्रोफेशन के प्रति बहुत ही समर्पित भाव से कार्य करते हैं।
पूर्व सीएम ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में यदि हिमाचल प्रदेश के योगदान की बात की जाए तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस देश के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी हिमाचल से थे। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के किसी भी बड़े अस्पताल में चले जाओ तो जो बेहतरीन डॉक्टर होंगे वह हिमाचल से ही होंगे। दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में बड़े ही प्रसिद्ध डॉक्टर आर एस गुलेरिया हिमाचल से संबंध रखते हैं, दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के चेयरमैन बीएस राणा भी हिमाचली हैं और हमीरपुर क्षेत्र से ही संबंध रखते हैं, पीजीआई चंडीगढ़ के डायरेक्टर डॉक्टर जगत राम जी हिमाचल से हैं एवम सुप्रसिद्ध डॉक्टर महंत हिमाचल से संबंध रखते हैं। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि आज ही शिविर के माध्यम से सब लोगों को आए हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की तरफ से उचित जानकारी भी मिलेगी एवं अच्छे सुझाव भी मिलेंगे जिनका उन्हें लाभ लेना चाहिए। डॉक्टर महंत द्वारा इस अवसर पर बताए गए स्वस्थ जीवन की प्रथम इकाई कि इलाज से परहेज बेहतर को पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बिल्कुल सत्य बताते हुए उपस्थित लोगों को इसे अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *