उपायुक्त ने एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत ईंट भेंट की
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा जिला के शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में बनाए जा रहे शहीद स्मारक के लिए एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने की। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों की भूमी के नाम से विख्यात है। उन्होंने बताया कि लगभग 9 हजार 3 सौ पूर्व सैनिक जिला बिलासपुर से सम्बध रखते हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन सैना में देश की रक्षा के लिए लगाया है। उन्होने कहा कि बिलासपुर की धरती पर विक्टोरिया क्रास विजेता कैप्टन वीर भ्ंाडारी राम तथा हवलदार संजय कुमार जैसे वीर योद्धा हुए। हवलदार संजय कुमार ने “आप्रेशन विजय“ के दौरान दुश्मनों को लोहे के चने चबाए तथा उन्हें भारतीय सेना के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार “परमवीर चक्र“ से अलंकृत किया गया। उन्होने कहा कि जिला बिलासपुर में बनाया जा रहा शहीद स्मारक एक आधुनिक तकनीक से सुसज्जित शहीद मैमोरियल स्मारक होगा। उन्होने कहा कि जिला में चलाए जा रहे ”एक ईंट शहीद के नाम” अभियान शहीदों के प्रति सच्ची श्र˜ाजलि है। इस अभियान के माध्यम से आम जनमानस को शहीदों व उनके परिवारों के लिए जहां कुछ करने का मौका मिलेगा वहीं नई पीढी को राष्ट्र भक्ति और उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होने कहा कि शीघ्र ही पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी ताकि जो भी विकासात्मक कार्य तथा उनकी समस्याएं है उनको सुना जा सके और उनका समाधान सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होने पूर्व सैनिकों से कहा कि वे अपनी समस्याओं के बारे में बेझिझक होकर मिल सकते है उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर उचित समाधान के प्रयास किए जाएगें।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत एक ईंट शहीद स्मारक को सहयोग के रूप में भेंट कर निर्माणाधीन शहीद स्मारक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि शहीद स्मारक निर्माण के लिए एक ईंट शहीद के नाम अभियान में पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से 71 हजार रूपए का योगदान किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण समिति 26 जुलाई 1999 को कारगिल विजय दिवस, 23 सितंबर 1965 को भारत पाकिस्तान युद्ध, नवंबर 1962 में भारत चीन युद्ध तथा 16 दिसंबर 1971 को भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देती आ रही है।
इस मौके पर जिला उप निदेशक सैनिक कल्याण कर्नल पीएस. अत्री सेना मैडल, कैप्टन हंसराज शर्मा, कैप्टन संजय कुमार, नरेंद्र शर्मा, योगेंद्र सिंह, अमरनाथ, विजय पाल सिंह, रणजीत सिंह, प्रीतम सिंह, रामलाल, सीताराम, शालिग्राम, धनीराम, निका राम, हेमसिंह, मीरा देवी, शीला देवी, सूबेदार मेजर ज्ञानचंद, सर्वजीत, बलदेव शर्मा, इंदर सिंह, जीतराम, डिप्टी रेंजर सोमप्रकाश, देशराज, लच्छुराम, नानक चंद, उधम सिंह, वीर सिंह, राकेश कुमार, शिव सिंह, जगदीश सिंह, राजकुमार, प्रेम लाल शर्मा, हवलदार कृष्ण लाल, सुरेंद्र कुमार, ओंकार सिंह, जीत राम मन्हास, चमेल सिंह, सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।