• Wed. Nov 27th, 2024

बिलासपुर व्यापार मंडल करेगा सदस्यों की बेटियों का सम्मान

Byjanadmin

Jun 16, 2019

किसी भी गतिविधि में नए आयाम स्थापित करने वाली बेटियां शामिल

शहर में नए शौचालय और नए पार्किंग स्थल बनाने की मांग

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बेटी अनमोल है के नारे को चरितार्थ करते हुए बिलासपुर व्यापार मंडल ने एक नई पहल की है। रविवार को मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल अपने सदस्यों की उन बेटियों को प्रोत्साहित करेगा जो शैक्षाणिक व अन्य किसी भी गतिविधि में सफलता के नए मुकाम हासिल करेंगी। यह बैठक लेक व्यू कैफे में व्यापार मंडल के प्रधान सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में साहित्यकार कुलदीप चंदेल विशेष अतिथि तथा कमलेंद्र कश्यप पैट्रन इन चीफ व शान अली मुख्य सलाहकार के रूप में उपस्थित रहे। व्यापार मंडल बिलासपुर ने शहर में नए शौचालय और नए पार्किंग स्थल बनाने की मांग की है ताकि आम लोगों को जरूरी सुविधाएं मिल सकें। बैठक में इस आशय का प्रस्ताव भी पारित किया गया । अपने संबोधन में विशेष अतिथि कुलदीप चंदेल ने कहा कि वर्तमान समय में व्यापार का बहुत महत्व है। सरकार ने इसका अलग मंत्रालय खोल रखा है। जोकि देश व विदेश की व्यापार संबंधी समस्याओं का निपटारा करते हुए व्यापारियों की सुविधा का ध्यान रखता है। व्यापार मंडल के प्रधान सुनील गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय व्यापार की सदस्यता सं या पांच सौ का आंकडा पार कर गई है। सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। तथा 200 सदस्यों को एक लाख के दुर्घटना बीमा कवर के दायरे में लाया गया है। शेष सदस्यों को बीमा देने की प्रकिया जारी है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के बिलासपुर शहर के व्यस्त चौराहों पर लोगों की सुविधा के लिए शौचालयों का निर्माण शीघ्र होना चाहिए। बाहर से आने महिला ग्राहकों को इस समस्या से सबसे अधिक परेशान होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शहर में स्ट्रीट लाईट पूरी तरह से काम नहीं करती है। पीने के पानी की पाईपें जगह -जगह फटी है। जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता दे जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक इंट शहीद के निर्माणाधीन शहीद स्मारक के निर्माण के व्यापार मंडल अपना सहयोग निरंतर जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल बिलासपुर का जनरल हाउस शीघ्र आयोजित किया जाएगा। इससे पहले व्यापार मंडल के पूर्व महासचिव नरेंद्र गुप्ता व प्रमुख सदस्य केहर सिंह ठाकुर के निधन पर शोक प्रकट किया गया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस अवसर पर महासचिव सुरेंद्र गुप्ता, राजपाल दबडा, जुबेश कांगा, विनय डोगरा, दीपक शर्मा, साहिल, देसराज, दीपक पाटिल व अपर्ण संत सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *