जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा सदर युवा नेता रूप लाल ठाकुर ने बिलासपुर जिले से संबंध रखने वाले भाजपा के दिग्गज नेता जगत प्रकाश नड्डा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को एक ऐतिहासिक घटना करार देते हुए आला नेतृत्व का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के छोटे से गांव विजयपुर के जगत प्रकाश नड्डा अपनी मेहनत ईमानदारी तथा कर्तव्य निष्ठा की बदौलत इस मुकाम पर पहुंचे हैं जहां पर हर एक जिला एवं प्रदेशवासी उन पर गर्व अनुभव कर रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से लेकर केंद्र की राजनीति में एक स्वच्छ और ईमानदार छवि के कारण जगत प्रकाश नड्डा आज शिखर पर हैं। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा की दूरदर्शी सोच के परिणाम का ही नतीजा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों में शुमार है। इसके अलावा हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज, कोलबांध पेयजल योजना, प्रदेश में नए मैडीकल कालेज, ऊना में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के अलावा कई ऐसी परियोजनाएं है जो आम जनता की जीवन से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे जौहरी हैं जिन्होंने जेपी नड्डा रूपी हीरे की पहचान कर उन्हें न सिर्फ तराशा बल्कि अहम औहदों पर जि मेवारियां देकर उनके अनुभव का लाभ भी उठाया है। यही नहीं जेपी नड्डा भी हर कसौटी पर खरा उतरे हैं तथा यही कारण है कि जगत प्रकाश नड्डा को संगठन में शीर्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। रूप लाल ठाकुर ने आशा व्यक्त की है कि जगत प्रकाश नड्डा यहां पर सफलता के झंडे गाड़ेंगे।