चलित दंत चिकित्सा वाहन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
क्षेत्रीय हस्पताल बिलासपुर में निदेशालय दंत स्वास्थ्य शिमला द्वारा उपलब्ध करवाए गए चलित दंत चिकित्सा वाहन का विधायक सुभाष ठाकुर ने हरी दिखाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला के बच्चों के दांतों के परीक्षण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चलित दंत चिकित्सा वाहन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है इसमें दांत के उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि यह वाहन स्कूलों में बच्चों तथा अन्य संस्थानों जैसे वृद्धाआश्रम, अनाथ आश्रम में रहने वाले लोगों के दातों का भी निरीक्षण करेगा। उन्होंने दंत चिकित्सों से कहा कि वाहन का अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। दंत चिकित्सक डा प्रशांत आचार्य ने कहा कि चलित दंत चिकित्सा वाहन में आधुनिक तरीके से दांत निकालने, दांतो की फिलिंग व दांतो की सफाई की आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों के दांतों की जांच के अतिरिक्त जो भी अन्य संस्थान मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दांत चैकअप के लिए आवेदन करेंगे वहां प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा दंत चिकित्सा वाहन की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बंदला स्कूल में बच्चों को दांतों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अस्वस्थ दांतों से कई बीमारियां जन्म ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से दांतों की सफाई और अन्य सावधानियों को बरत कर अपने दांतों को स्वस्थ रख सकते है। इस मौके पर सीएमओ डा प्रकाश दरोच, मेडिकल सुपरिंटैंड डा सतीश शर्मा, आरटीओ सिद्धार्थ आचार्य उपस्थित रहें।