जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कृषक समुदाय को जागरूक करने और वित्तीय साक्षरता के संदेश के प्रसार के लिए जिला अग्रणी कार्यालय बिलासपुर यूको बैंक द्वारा यूको बैंक बैरी शाखा में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर परएचआर ठाकुर सहायक अंचल प्रबन्धक, अंचल कार्यालय यूको बैंक धर्मशाला ने विशेष मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होने किसानो को ऋण योजना के अंतर्गत समय पर ऋण चुकाने पर होने वाले लाभों जैसे क्रेडिट स्कोर में सुधार व फसलों के नुकसान से होने वाली हानि से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विशेष रूप से जानकारी दी । इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबन्धक, यूको बैंक केके जसवाल ने भी किसानों को रूपये कार्ड कि महत्ता तथा सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एचआर ठाकुर ने यूको बैंक की ओटीएस. (एक मुश्त समझौता) योजना के अंतर्गत किसानो के साथ 6.21 लाख रुपये के एक मुश्त समझौते करवाए। इस शिविर में योजना का लाभ 5 किसानो ने लिया। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार, प्रबन्धक यूको बैंक बैरी ने भी इस तरह के शिविरों को आगे भी करवाने कि जरूरत बताई, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों तथा बैंक कि योजनाओं का लाभ लें सकें।