• Tue. Nov 26th, 2024

एन॰डी॰ए॰ की प्रवेश परीक्षा में चाणक्य के चार छात्रों का चयन

Byjanadmin

Jun 19, 2019

मयंक सहित चार छात्र एन॰डी॰ए॰ की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण

जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
संघ लोक सेवा आयोग द्धारा अप्रैल माह में ली गई एन॰डी॰ए॰ की प्रवेश (लिखित) परीक्षा को चाणक्य अकादमी हमीरपुर में अध्ययनरत्त चार छात्रों मयंक, साहिल, अनुराग एवं शगुन राणा ने उत्तीर्ण किया है। ये चारों विद्यार्थी तत्पष्चात एस॰एस॰बी॰ की परीक्षा के लिए जाएंगे जिसके उपरान्त ये चारों एन॰डी॰ए॰ खड़गवासला में प्रवेश पा सकेंगे। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर इन विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों एवं अभभावकों का नाम रोशन किया है और देष के प्रहरी बनकर देश की रक्षा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धत्ता जाहिर की है। चाणक्य अकादमी ने इससे पहले अभी तक 108 से ज्यादा डिफेंस सर्विसेज में सिलेक्षन दिए है और वर्ष दर वर्ष संख्या में इजाफा कर रही है। चाणक्य में एन॰डी॰ए॰ के साथ – साथ जे॰ई॰ई॰ मेन एवं एडवांस तथा एन॰ई॰ई॰टी॰ (नीट) प्रवेश परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई जाती है और भारी मात्रा में छात्र इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हैं।
नए सत्र में शहीदों के बच्चों को निःशल्क शिक्षा का प्रावधान किया गया है और गरीब परिवारों एवं हिमाचल पुलिस परिवारों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी गई है। प्रत्येक बैच में कुछ सीटें ऊपरलिखित बच्चों के लिए आरक्षित रहती हैं। संस्थान में प्रवेश के लिए लेवल टेस्ट एवं इंटरब्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। संस्थान के निदेषक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा॰ नवनीत शर्मा ने संस्थान का प्रवेश परीक्षाओं में सफल प्रदर्षन के लिए चाणक्य में प्रयुक्त होने वाली अध्ययन सामग्री, अध्यापकगण एवं अनुभवी सपोर्टिंग टीम को श्रेय दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी किसी भी स्तर का हो, चाणक्य की टीम विद्यार्थियों की उन्नति के लिए हर संभव प्रयत्न करती है। उन्होंने बच्चों एवं देश के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *