• Tue. Nov 26th, 2024

निर्मला राजपूत को मिलेगा वुमन एक्सीलेंसी अवार्ड 2019

Byjanadmin

Jun 20, 2019

ग्राम पंचायत नौणी की प्रधान

रेनबो स्टार क्लब की मुख्य सलाहकार

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब की मुख्य सलाहकार सदर ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत नौणी की प्रधान निर्मला राजपूत को 23 जून को दिल्ली में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वूमैन एक्सीलेंसी अवार्ड 2019 से नवाजा जा रहा है। गौरतलब है कि निर्मला राजपूत पिछले कई वर्षों से सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा कटिबद्ध रही हैं। नशे के खिलाफ छेड़े अभियान, ऑपरेशन मुक्ति के तहत कई युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वन संपदा संरक्षण, कुष्ठरोग की जागरूकता, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम जैसे सामाजिक कार्यों में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई है। मंडी मांडवा निवासी निर्मला राजपूत के पति बीएस राजपूत बीएसएफ में कार्यरत है। रेनबो स्टार क्लब की महासचिव बबीता वालिया ने बताया कि 23 जून को दिल्ली के पीतमपुरा स्थित क्रीमज लोटस वेदा अंतरराष्ट्रीय सभागार में निर्मला राजपूत को वूमैन एक्सीलेंसी अवार्ड उत्तरी भारत की प्रमुख सामाजिक संस्था इंद्रप्रस्थ चौरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से मिलेगा । निर्मला राजपूत ने इस असर पर कहा कि भविष्य में उनका यही उद्देश्य है कि कहीं भी कोई सामाजिक विसंगती न हो। कोई भी गरीब भूखा ना सोए और कमजोर वर्ग को न्याय मिले इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहती हैं। समाज में विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए कटिबद्ध रहते हुए उन्होंने पिछले कई वर्षों में महिला उत्पीड़न की शिकार दर्जनों महिलाओं को इंसाफ दिलाया है व बेसहारा लोगों का सहारा बन कर उन्हें समाज के सही दिशा में मोड़ने का प्रयास किया है। रेनबो स्टार क्लब ने उन्हें इस अचीवमैंट पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *