• Tue. Nov 26th, 2024

31 मार्च 19 तक जारी किए गए 4 हजार 202 किसान क्रेडिट कार्ड – राजेश्वर गोयल

Byjanadmin

Jun 20, 2019

बैंकों द्वारा 872.29 करोड रूपए के ऋण वितरित करके 85.71 प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति की

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विभागीय अधिकारी और बैंकर्ज लोगों को लाभान्वित करने के लिए और निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पारस्परिक सहभागिता निभाएं। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला स्तरीय सलाहकार एंव समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए ग्रामीण स्तर तक शिविरों का आयोजन करके लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर जिला में कार्यरत सभी बैंको द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2018-19 के 31 मार्च 2019 तक की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत मार्च 2019 तक अर्जित परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई। उन्होने बताया कि जिला बिलासपुर के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2018-19 लक्ष्य 1017.71 करोड़ रूपए का है, जिसे चैथी तिमाही की समाप्ति यानि 31 मार्च 2019 तक बैंकों ने 872.29 करोड़ रूपए के ऋण वितरण करके 85.71 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होने बताया कि जिला में 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 73.80 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 208.38 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने बैकों से आशा जताई कि वे जिला के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों को दें ताकि लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग प्रदान किया जा सके। उन्होने बताया कि जिला में 31 मार्च 2019 तक समाप्त तिमाही में कृषि क्षेत्र में 57.88 करोड़ रूपए, सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्यमों में 103.60 करोड़ रू0 तथा सेवा क्षेत्र में 53.79 करोड़ रू0 के ऋण वितरित किए गए हैं। उन्होने बताया कि जिला के बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की है तथा जनवरी 2019 से 31.मार्च तक कुल 4 हजार 202 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये हैं। उन्होंने जिला में कार्यरत सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दिए कि वे शेष बचे पात्र किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने बताया कि जिला के बैंकों का गत वर्ष के समापन 31.मार्च 2018 को कुल व्यवसाय 6306.95 करोड़ रूपए का था जोकि वर्ष 2018-19 के चैथी तिमाही यानि 31 मार्च 2019 तक बढ़कर 6872.92 करोड़ रूपए का हो गया है। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पैंशन योजना पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा अधिकारियों से कहा कि इस योजना को मिशन मोड में लें तथा ग्रामीण स्तर तक शिविरों का आयोजन करके अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें ताकि पात्र को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में सहायक अंचल प्रबन्धक यूको बैंक धर्मशाला एचआर ठाकुर, प्रबन्धक, भारतीय रिजर्व बैंक शिमला कृष्ण सिंह, डीडीएम नाबार्ड सतपाल चैधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक के॰के॰जसवाल, परियोजना अधिकारी संजीत सिंह, निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान वीके धीमान, एफएलसी यूको बैंक आरके शर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग प्रोमिला शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के प्रबन्धक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *