• Tue. Nov 26th, 2024

बंजार बस हादसे ने खोली सरकार के झूठे दावों के पोल : सूक्खू

Byjanadmin

Jun 21, 2019

कुंभकर्णी नींद में सोई है सरकार और परिवहन मंत्री

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक सुखविंद्र सिंह सूक्खू ने बंजार बस हादसे पर दुःख जताते हुए भाजपा सरकार को खरी-खरी सुनाई है। सूक्खू ने कहा कि प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। बंजार बस हादसा इस साल की दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है।प्रदेश सरकार और परिवहन मंत्री कब कुंभकर्णी नींद से जागेंगे। लोग असामयिक मौत मर रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। नूरपुर बस हादसे के बाद सरकार ने दुर्घटनाएं रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे, मगर धरातल पर आज तक कुछ नहीं हुआ। बंजार सड़क दुर्घटना इस बात की परिचायक है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार व परिवहन मंत्री ने न तो कोई ठोस कदम उठाया न ही धरातल पर संजीदगी से प्रयास हुए। सूक्खू ने सरकार व परिवहन मंत्री से पूछा है कि कब तक लोग इस तरह से अपनी जान गंवाते रहेंगे। अब तक सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान जाने के बावजूद सरकार नींद से क्यों नहीं जाग रही है। निजी ऑपरेटरों की ओवरलोडिंग के खिलाफ कब सख्त कदम उठाए जाएंगे। नौसिखिया चालकों को कब तक लोगों की जानें लेने की छूट मिली रहेगी। सूक्खू ने कहा है कि सरकार बिना देरी किए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाए। नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *