जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर में 21 जून, 2019 को पाँचवा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पूरी तन्मयता एवं जोश से मनाया गया। इस वर्ष अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘पर्यावरण के लिए योग’ रहा। हैप्स विकासनगर में यह कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। इस दिन विद्यालय के योग शिक्षक श्री जिम्मी ठाकुर के दिशा निर्देशन में दो सत्रों में कुल 850 छात्रों ने योग प्राणायाम और ध्यान का लाभ लिया। वहीं विद्ययालय के अध्यापकों ने भी अपने तन और मन की स्फू र्ति के लिए इस आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। योग प्रशिक्षक श्री जिम्मी ठाकुर ने कहा कि अपने तन और मन को पूर्णत: निरोग रखने के लिए योग और प्राकृतिक चिकित्सा सर्वाेतम विकल्प है जो मानव को स्वस्थ तन के साथ स्वस्थ मन और स्वस्थ जीवन जीने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। आज की भागदौड़ भरी जि़न्दगी में अपने लिए निकाले गए कुछ क्षण हमें और अधिक फु र्तीला और चुस्त बनाने में मदद करेंगे अगर हर छात्र जीवन में योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए तो आने वाला समाज सही दिशा में आगे बढ़ेगा। योगाभ्यास के बाद शिक्षक एवं छात्र नई ऊर्जा से सराबोर दिखे। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम समन्वयिका श्रीमती पूजा ठाकुर, खेलविभाग के अध्यापकों श्री कमल सिंह, श्री पीयूष शर्मा, श्री जिम्मी ठाकुर, श्रीमती सुमन ठाकुर, श्रीमती विमला ठाकुर, कुमारी रिंपी, श्रीमती गरिमा एवं श्री ऋषभ ठाकुर के सहयोग से विधिवत सम्पन्न हुई ।