• Sat. Nov 23rd, 2024

अनुराग सिंह ठाकुर ने राजनाथ सिंह से की अपील

Byjanadmin

Jun 22, 2019

शिमला से सेना प्रशिक्षण कमान का मुख्यालय मेरठ में स्थानांतरित न करें

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख कर आर्मी ट्रेनिंग कमांड के मुख्यालय को शिमला से बाहर मेरठ शिफ़्ट ना करने का अनुरोध किया है। राजनाथ सिंह को भेजे पत्र में श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लिखा ”हिमाचल प्रदेश को पिछले कई वर्षों से भारतीय सेना के लिए एक रणनीतिक स्थान होने का सम्मान प्राप्त है। शिमला में सन् 1993 से आर्मी ट्रेनिंग कमांड का मुख्यालय स्थापित है जिसे अब बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है।अचानक इस बदलाव से सभी रैंक के अधिकारियों, बड़ी संख्या में सेवारत कर्मी प्रभावित होंगे” “शिमला आरटरैक के कामकाज के लिए एक अनुकूल जगह है और फ़ोर लेन हाइवे और एयरपोर्ट की सुविधा होने के वजह से कनेक्टिविटी के लिहाज़ से भी उत्तम स्थान है।इस आर्मी ट्रेनिंग कमांड मुख्यालय के शिमला में स्थित होने से यहाँ के निवासियों को रोज़गार मिलता है व जवानों को आवागमन में सुविधा रहती है।ऐसे में यदि यह आर्मी ट्रेनिंग कमांड का मुख्यालय शिमला से स्थानांतरित होता है तो इस से यहाँ स्थानीय रोज़गार प्रभावित होगा व जवानों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा।मेरा आपसे अनुरोध है कि शिमला से आर्मी ट्रेनिंग कमांड के मुख्यालय को स्थानांतरित करने के फ़ैसले पर एक बार पुनर्विचार करने का कष्ट करें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *