जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज रविवार के दिन लगभग 45 हजार श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और माता जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया । हालांकि भारी भीड़ के चलते मंदिर के कपाट द्वार सुबह 4 बजे खोल दिए गए थे लेकिन उसके बावजूद भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। सुबह से ही श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे और दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ पांच नंबर सेक्टर को पार कर गई थी । होमगार्ड के जवानों के द्वारा श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे ग्रुप में रोका गया और उन्हें मंदिर भेजा गया ।भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सुरक्षा कर्मियों और होमगार्ड के जवानों को भीड़ पर नियंत्रण कायम करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेज धूप में काफी संख्या में बच्चे महिलाएं बूढ़े और अन्य श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए। पंजाब के बसी पठाना के श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के समीप लगाई गई पानी की छबील से श्रद्धालुओं ने काफी राहत महसूस की। बसी पठाना के श्रद्धालुओं के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जलजीरा नींबू पानी सुकेश और अन्य पदार्थ वितरित किए गए । यह ठंडे पानी की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रही है। इस गर्मी के मौसम में श्रद्धालुओं को जब ठंडा जल पीने को मिलता है तो उसकी आधी थकान दूर हो जाती है। मंदिर न्यास के अधीक्षक रामकृष्ण शर्मा और तुलसीराम श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर में डटे रहे और निकासी करवाते रहे। मां की प्राचीन गुफा में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। वहां पर भी श्रद्धालुओं को लाइनों में माता जी के दर्शन करवाए गए।