• Sat. Nov 23rd, 2024

मुख्यमंत्री यु.ए.ई. के चार दिवसीय दौरे पर

Byjanadmin

Jun 23, 2019

इस दौरे का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को बागवानी, पर्यटन, फार्मास्युटिकल्स, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा तथा कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में एक आकर्षक निवेश गंतव्य के तौर पर प्रस्तुत करना

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आज दोपहर दुबई पहुॅचे। उनके साथ उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह तथा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल भी दौरे पर हैं। इस दौरे का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को बागवानी, पर्यटन, फार्मास्युटिकल्स, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा तथा कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में एक आकर्षक निवेश गंतव्य के तौर पर प्रस्तुत करना है। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मंत्रालय तथा अधिकारिक स्तर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स तथा अग्रणी निवेशकों के साथ उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री तथा प्रतिनिधिमण्डल भारतीय व्यापार एवं व्यावसायिक संघ दुबई द्वारा ‘राईजिंग हिमाचलः ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट 2019’ पर 25 जून की शाम को आयोजित होने वाले रोड़ शो में भी भाग लेगा। ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट-2019 हिमाचल प्रदेश का प्रमुख व्यावसायिक आयोजन है तथा इसके प्रथम संस्करण को 7 तथा 8 नवम्बर, 2019 को धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान प्रमुख व्यापारियों तथा व्यावसायिक व्यक्तियों और भारतीय समुदाय से बिजनेस लीडर्स फोरम, इंस्टीटयूट ऑफ चार्टिड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया-दुबई चैप्टर तथा पीपल ऑफ इंडियन ओरिजन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज में भी चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *