हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी परिषद की मांग
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी परिषद ने मांग की है कि विभाग में कार्यरत आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की सेवानिवृत्ति उम्र 58 से बढ़ाकर 60 साल की जाए। इसके अलावा आयुर्वेदिक चिकित्सकों को अन्य चिकित्सकों के समान मानदेय दिया जाए। यह बात जिला बिलासपुर प्रधान डॉ अभिषेक ठाकुर ने कही। उन्होंने बताया कि परिषद की एग्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक घुमारवीं में परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर विक्रमादित्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसके अलावा विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर के के शर्मा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित किया गया कि परिषद की गत दिसम्बर में माननीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई बैठक में प्रस्तावित मुद्दों पर सरकार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि हर जिला में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी ।जो राज्य कार्यकारिणी के सदस्य की अध्यक्षता में संपन्न होगी। इस बैठक का संचालन,सचिव डॉ विकास कुमार ,डॉक्टर संजय शर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों में डॉ मंजू ,डॉ मोनिका, डॉक्टर संजय, डॉक्टर लखनपाल ,डॉक्टर पंकज, डॉक्टर आदर्श गोयल ,डॉ प्रमोद प्रतीक,डॉ राजेंद्र कुमार, डॉक्टर देव कुमार ,डॉक्टर अभिषेक भारद्वाज, डॉ नरेश, डॉक्टर शिव गौतम ,डॉक्टर सुनील कुमार, विकास कुमार, डॉक्टर अरविंद गुप्ता,डॉ केके शर्मा शामिल रहे।