• Sat. Nov 23rd, 2024

राष्ट्र का बाल एवम् युवा वर्ग राष्ट्र का भावी निर्माता: प्रो एसपी बंसल

Byjanadmin

Jun 23, 2019

घुमारवीं की अग्रणी संस्था संस्कार सोसायटी ने किया मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राष्ट्र का बाल एवम् युवा वर्ग राष्ट्र का भावी निर्माता है । वे भावी शासक, वैज्ञानिक, प्रबन्धक, चिकित्सक हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो एसपी बंसल ने घुमारवीं की अग्रणी संस्था संस्कार सोसायटी द्वारा रविवार को मेधावी छात्र अभिनन्दन समारोह में उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कही। वब इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा बृज लाल ने की। उन मेधावियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने हिमाचल प्रेदश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने उमण्डल के स्कूलों में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग के अपराधों में लिप्त होने के समाचार “युवा एवम् अपराध” नामक शीर्षक से जब हम समाचार यदा -कदा पढ़ते हैं तो यह सोचने पर विवश कर देते हैं कि युवा वर्ग हमारे प्रचीन सांस्कृतिक चिंतनों से दूर क्यों होता जा रहा है । आज युवाओं का बड़ा वर्ग विभिन्न जघन्य अपराधों में शामिल क्यों है ? आज का युवा किसे आदर्श मान रहा है, किससे प्रेरित हो रहा है । भविष्य का मार्ग निश्चित करने के बारे में उसकी सोच क्या है ? आज हमारे ही बच्चे पथभ्रष्ट हो रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि वे किससे प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में जानना होगा। संस्कार संस्था बखूबी तरीके से इस कार्य को कर रही है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि अच्छी शिक्षा व संस्कारी बनने के साथ अच्छा इंसान जरूर बने। संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था ने प्रयास किया है कि हमारी संस्था के कार्यक्रमों में ऐसे व्यक्ति आये जिससे बच्चों को प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि बच्चे जितना बड़ा मुकाम हासिल कर लें लेकिन अपने समाज और संस्कृति को न भूलें। उन्होंने सभी मेधावी बच्चों से आह्वाहन किया कि आगे बढ़ें और अपना, अपने माता पिता व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि संस्था बच्चों को प्रोत्साहित करने व उन्हें अच्छे संस्कार देने में निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा बृज लाल शर्मा ने कहा कि संस्कार संस्था द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि बच्चे जिस भी मुकाम पर पहुंच जाएं लेकिन अपनो को कभी नहीं भूले। हमेशा सभी का साथ दें। कार्यक्रम में पहुंचे हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी की जिंदगी संघर्ष पूर्ण है। जिंदगी में अपनी सोच को छोटा न बनाएं। अपनी सोच को बड़ा बनाएं और देश के विकास को गति देने मे कार्य करें। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चे देश का भविष्य हैं। समारोह में शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी विशेष रूप से मौजूद रहे।

प्रदेश भर के मेधावी छात्र छात्राएं सम्मानित

पूरे प्रदेश भर में 10वीं की टॉप टेन लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाले ध्रुव, रक्षित, स्मृति, विश्ववर्त को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जमा दो कक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप करने वाली मिनर्वा स्कूल की शानवी सांख्यान, मयंक ठाकुर, आमया विक्रमा राजे, श्याम गौतम के साथ अन्य स्कूलों साक्षी शर्मा, सिमरन ठाकुर, पूजा खजुरिया, सन्तोष कुमारी व ज्योति देवी को सम्मानित किया गया। शालिनी, मनुपम्मा, स्वाति, दयाल स्वरूप, सानिया, अंकिता, दिव्यांगी, अभिषेक, स्वेता, स्नेहा, प्रीति, अंजलि, अंकिता, दिव्यांशी, सरगम, पंकज, निकिता, ईशा, शिवानी, नेहा, महोमद समीर, निखिल शर्मा, सूर्यांशी, अरुणा, दीक्षा, शगुन, वैष्णवी, निकिता, अंकिता, अक्षय, सीखा, स्वाति, भूमिका, नीलाक्ष, तुषार, अभी, विवेक, अंशिका, दीक्षा, प्रिया, अतिशा, हरित्विक, समा खान, प्रियांशु, सुभम, योगिता, निशांत, अमित, रिशव, साक्षी, कृतिका, पूनम, कोमल, नमता, आरती, करण, विनोद, कनक, संजना, रीना, अमन को सम्मानित किया।

प्रतियोगी परीक्षाएं पास करने वाले अलग से सम्मानित

एचएएस परीक्षा पास कर एसडीएम बने अपराजिता चन्देल, बीडीओ करण सिंह, हिमांशी शर्मा, ईटीओ बने अपूर्व चन्देल, सुभम धीमान, अनुराग गर्ग, नीट परीक्षा पास करने वाले अभिनव शर्मा, एआईआईएमएस परीक्षा पास करने वाली अलका गौतम, इंटरनेशनल खिलाड़ी दीक्षा ठाकुर, शिल्पा शर्मा, प्रियंका धीमान को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *