जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रहे विकास कार्य को गति प्रदान करने के लिए अधिकारी उन कार्यों की सूची व वस्तुतः स्थिति की सूचना भेजना सुनिश्चित बनाएं ताकि उनकी प्रगति की समीक्षा करके उन कार्यों में तीव्रता लाई जा सके। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी विभागीय भवन राजस्व रिकार्ड में विभाग के नाम से दर्ज नहीं है वे विभाग राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए राजस्व विभाग प्राथमिकता के साथ सहयोग करेगा। उन्होने रेलवे कार्य में तीव्रता लो.नि.वि. व वन विभाग को निर्देश दिए कि वे शीघ्र फलदार व अन्य पेडों का मूल्यकंन करना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों को उसका मुआवजा प्रदान किया जा सके। उन्होने जिला बिलासपुर में जलमग्न हुए प्राचीन मन्दिरों के स्थानांतरण करने पर जानकारी देते हुए बताया कि 28 जून को दिल्ली से इन मंदिरों का सर्वे करने के लिए दल पंहुचेगा जोकि अपनी सर्वे रिपोर्ट तैयार करेगा कि किस प्रकार से इन मंदिरों को स्थानांतरित करना सम्भव होगा। उन्होने कहा कि जिला में पर्यटन की आपार सम्भावनाएं है यदि प्राचीन मंदिरों का सही स्थल पर मौलिक स्वरूप के अनुरूप स्थापना होती है तो निकट भविष्य में यह मंदिर पर्यटकों के लिए आर्कषण का केन्द्र बिन्दू तो होगें ही इसके साथ जिला विश्व पर्यटन मानचित्र पर भी ऐतिहासिक धरोहर के लिए अपना स्थान अंकित करेगा। उन्होने बताया कि जिला में पर्यटन की गतिविधियों को बढावा देने के लिए जल, थल, नभ खेलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होने बताया कि सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के तहत जिला में लगभग 2 सौ किसानों ने खेती करना शुरू कर दिया है। उन्होने बताया कि इस वर्ष लगभग 3 हजार किसानों को इस योजना के साथ जोडने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण देने तथा जागरूक करने के लिए जिला के 107 किसानों को नौणी वागवानी विश्वविद्यालय में भेजा जा रहा है जहां पर सुभाष पालेकर स्ंवय प्रशिक्षित करेंगें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि आयुष्मान के तहत जिला में अधिक से अधिक पात्र लोगों के कार्ड बनाना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। उन्होने सीएमओ. को निर्देश दिए कि वह सापं के काटने और कुत्ते के काटने के उपचार के लिए उपयोग में लाई जाने वाली दवाईयांे की उपलब्धता जिला के प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाएं।उन्होने जिला में प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे सगुन कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया कि जिला के जमा एक और जमा दो कक्षाओं के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए टेस्ट प्रक्रिया शुरू की गई है उन्होने बताया कि इसके तहत मंगलवार को टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस टेस्ट में दसवीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक और जमा एक व जमा दो कक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अकं प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भाग ले सकते है। उन्होने बताया कि इस टेस्ट प्रक्रिया मंे लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जिन्हें चण्डीगढ स्थित ऐलन कोचिंग सस्थांन के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।उन्होने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वह असुरक्षित स्कूल भवनों को चिन्हित कर उस पर आवश्यक कार्यवाही अमल मंे लाएं तथा उन भवनों में बच्चों को न बिठाएं। इस मौके पर केवी. घुमारवीं/बिलासपुर, हाईड्रो इंजिनियरिगं कालेज, अतिक्रमण, आवारा पशुओं, पशु ट्रामा सेंटर, बिलासपुर मुख्य मार्ग सौंदर्यकरण, ब्यास प्योर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अतिरिक्त विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर एडीएम. राजीव कुमार, एसडीएम प्रियका वर्मा, सहायक आयुक्त पूजा चैहान, सीएमओ. डा. प्रकाश दडोच, डीआरओ. देवी राम, एक्सिएन आईपीएच. ई. अरविंद वर्मा, विद्युत ई. एमएस. गुलेरिया के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।