जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश चन्द दडोच ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग की हिमकेयर योजना के अंतर्गत 5 जुलाई तक हिमकेयर कार्ड बनाएं जाएगें। उन्होंने बताया कि हिमकेयर कार्ड के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर मरीजों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज का प्रावधान है। उन्होने बताया कि जिला बिलासपुर में 9 सरकारी अस्पताल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि जो परिवार आयुष्मान योजना में कवर नहीं है, सरकारी कर्मचारी नहीं है और पेंशन भोगी नहीं है वह परिवार इस योजना के तहत कार्ड बनवा सकते है। उन्होने बताया कि यह कार्ड लोकमित्र केंद्र में या प्रार्थी स्वयं वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। उन्होने सभी पात्र परिवारों अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाये।