सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति सर्वसम्मत प्रस्ताव पास करके जताई आशा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने कहा है कि हिमाचल के दो शीर्ष नेता जगत प्रकाश नडडा और अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश और विशेष रूप से बिलासपुर जिला के लोगों की वर्षों से चली आ रही विभिन्न समस्याओं ,कठिनाइयों और तकलीफ़ों को दूर करके उन्हें आवश्यक राहत पहुंचाएंगे । परिधि गृह में समिति के महामंत्री जयकुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मत प्रस्ताव में इन दोनों ही केन्द्रीय नेताओं से बिलासपुर की आठ प्रमुख मांगों अथवा समस्याओं – आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्वास्थ्य संस्थान (एम्स) का निर्माण शीघ्र पूरा करने और घोषणाओं के अनुसार अगले दो वर्षों में इसमें रोगियों का ईलाज आरंभ करने , देश के एक मात्र बिलासपुर के बंदला में हाइड्रो इंजीनीयरिंग कालेज में तुरंत प्रभाव से कक्षाएं आरंभ करने , झंडूता के कलोल में आई टी आई को आरंभ करने , कोई 12 वर्ष पूर्व शिलान्यासित गोबिन्द सागर पर लुहनू से बेरी दड़ोला पुल का निर्माण नई तकनीक के आधार पर तुरंत आरंभ करने , भानुपली से बरमाना रेल लाईन का निर्माण करते समय बिलासपुर नगर को दोबारा से उजड़ने से बचाने , कीरतपुर से नेरचोक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के दो वर्षों से रुके पड़े कार्य को दोबारा आरंभ करवा कर शीघ्र सम्पन्न करवाने और इससे विस्थापित हुए किसानों की समस्याओं का समाधान करने , कांगडा से शिमला वाया जुखाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कार्य को गति देकर शीघ्र पूरा करवाने और बिलासपुर के भाखड़ा विस्थापितों की वर्षों से चली आ रहीं विभिन कठिनाइयों और समस्याओं को समाप्त करने की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया । समिति ने एक सर्वसम्मत प्रस्ताव में अनुराग ठाकुर को केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया और बिलासपुर सहित हिमाचल प्रदेश में सभी लंबित पड़ी योजनाओं के लिए समुचित धन की व्यवस्था करके उन सभी पर कार्य आरंभ करवाने का आग्रह किया । अन्य प्रस्तावों में बिलासपुर नगर में इस समय चल रहे जल संकट को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने, वर्षों से लंबित सीवरेज प्रणाली पर कार्य शीघ्र आरंभ करवाने ,पार्किंग व्यवस्था करके उसके कम से कम रेट निश्चित करने , नगर परिषद के पास वार्डों में पार्किंग बनाने के लिए उपलब्ध धन का शीघ्र उपयोग करके नागरिकों को पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने , आवारा पशुओं को गोसदन में ले जाने और नगर के सेक्टरों में कुछ ब्यापारियों द्वारा अपने ट्रकों ,ट्रेक्टरों और बड़े वाहनों की पार्किंग करके नागरिकों को असुविधा पहुंचाने व दुर्घटनाओं का कारण बने इन सभी वाहनों को सख्ती से हटाने आदि की मांगे की । बैठक में अन्यों के अतिरिक्त कांशीराम चौधरी , कृष्णा चौहान , प्रेमलाल , जगजीतसिंह , प्रदीप कुमार ,अमरसिंह कोंडल , ओंकारदास कौशल , नन्द लाल कोंडल , आर के शर्मा ,रामसिंह , अमृतलाल नड्डा , जे के नड्डा , बी एन शर्मा , एन के शर्मा ,मनमोहन भंडारो , ओमप्रकाश मेहता , हंसराज कपिल , डाक्टर एन के सांख्यान, कृशनलाल , अमरजीत पँवार ,जयपाल , कुलदीप सिंह , सोहन लाल कोंडल, देवीराम वर्मा , जगदीश कोंडल , रछपाल , लोकनाथ , प्रेमदास , हरपाल ,जमना ठाकुर , सोमादेवी , उपेंद्र गौतम , राजेन्द्र शर्मा , नरेंद्र पंडित , राजपाल और रशीद अहमद आदि ने भाग लिया ।