जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
राष्ट्रीय विज्ञान का आयोजन ‘सुपर मैग्नेट पब्लिक स्कूल’ में किया गया है। इसमें वाद-विवाद और पोस्टर पेंटिग प्रतियोगिता हुई। जिसका विषय था ’र्साइंस फॉर’ द पीपल एण्ड पीपल फॉर द साईंस। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ’द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपना कौशल दिखाया। पोस्टर पेंटिग में दसवीं कक्षा की काजल प्रथम, बाहरवीं कक्षा की दीपशिखा प्रथम स्थान पर रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा का प्रिंस रांगड़ा द्वितीय और बाहरवीं कक्षा की वशिंका प्रथम स्थान पर रही। मॉडल में कक्षा ग्याहरवीं का साहिल प्रथम स्थान पर रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण चौहान ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया। राजकीय माध्यमिक बाल पाठशाला हमीरपुर में पोस्टर पेंटिग और स्लोगन राइटिंग निबंध प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता मंे द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना जलवा दिखाया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘वायु प्रदूषण’ था। यह प्रतियोगिता छठी से बाहरवीं कक्षाओं की थी । पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं कर काजल प्रथम बाहरवीं की इशा प्रथम, स्लोगन राइटिंग में नंदिनी राणा कक्षा आठवीं की प्रथम निबंध प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की आयूषी द्वितीय नवमीं की दिशा प्रथम और बाहरवीं कक्षा की अर्चिता प्रथम स्थान पर रही।