योग सत्र का श्री गणेश एसएसपी अशोक कुमार के विशेष भागीदारी के साथ हुआ
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अखिल विश्व गायत्री परिवार बिलासपुर के सौजन्य से एक सप्ताह तक चलने वाले योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को पुलिस लाईन परिसर लखनपुर में किया गया। योग सत्र का श्री गणेश एसएसपी अशोक कुमार के विशेष भागीदारी के साथ हुआ। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा पुलिस लाईन अधिकारी नरेंद्र ठाकुर के साथ भारी संख्या में महिला व पुरूष कर्मी भी मौजूद थे। यह जानकारी देते हुए जिला संयोजक गायत्री परिवार बिलासपुर इं. आरके टंडन ने बताया कि इस अवसर पर योग क्या है तथा इसकी आवश्यक्ता क्यों है विषय पर प्रकाश डाला गया। वास्तव मं जीवन जीने की कला का नाम योग है। जीवात्मा का सामर्थ्य सीमित है व परमात्मा की असीम, और चेतना का महाचेतना में विकसित होने की प्रकिया को योग कहते हैं। उन्होंने बताया कि योग कर्मशु कौशलम कर्म करने की कुशलता भी योग है। व चित वृतियों का निरोध ही योग है। योग में भागीदारी करने वालों को महर्षि पंतजलि योग के आठ अंग यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान, धारणा, और समाधि के बारे में बताया गया। ब्राहय अनुशासन के प्रतीक यम के पाप भाग अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रम्हचर्य, अपरिग्रह पर विस्तार से चर्चा की गई। आंतरिक अनुशासन के प्रतीक नियम शौर्य, संतोष, तप, स्वाध्याय, ईश्वर, प्राणीधान विषय के बारे में भी बताया गया। योगाचार्य कुलवंत सुमन व प्रेम लाल शार्म ने गति योग, पवन मुक्त आसन, प्रज्ञायोग तथा प्राणायाम का अभ्यास करवाया तथा यागिकों को बताया कि हम योग साधना से जिन जीवन को कैसे परिष्कृत कर परब्रम्ह से जुड़ सकते हैं व तनाव मुक्त रहकर अपनी महत्वपूर्ण अनूठी सेवाएं समाज को प्रदान कर सकते हैं। साथ ही आग्रह किया गया कि पुलिस कर्मी अपने परिवार जनों की भागीदारी भी योग सत्र में सुनिश्चित करें ताकि सभी इससे लाभांन्वित हो सके। इस सत्र में वरिष्ठ गायत्री परिजन ई. सत्यदेव शर्मा भीे विशेष रूप से मौजूद रहे।