विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में बैंच, डैस्क, कुर्सी, टेबल, अलमारी, दरियां, ग्रीन बोर्ड एवं पंखे किए वितरित
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर में पार्वती कोल डैम ट्रांसमिशन कंपनी यानि पीकेटीसीएल ने सीएसआर के तहत ग्राम पंचायत धार टटोह के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में बैंच, डैस्क, कुर्सी, टेबल, अलमारी, दरियां, ग्रीन बोर्ड एवं पंखे इत्यादि सामान वितरित किए। यह जानकारी देते हुए डीजीएम अमित सिंह और उपप्रबंधक पीकेटीसीएल आरके चौबे ने बताया कि इस कड़ी के तहत प्राथमिक स्कूल जुरासी, सोलग, जमाड़, धार-टटोह केंद्रीय पाठशाला, टटोह, बलग का घाट एवं सराय तथा उच्च पाठशाला सोलग शामिल है। इन सभी विद्यालयों क बच्चे जमीन पर बैठकर अध्ययन करते थे, जिससे उन्हें सर्दी आदि के मौसम में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं शिक्षकों के लिए भी कुर्सी और टेबल की कमी थी। जबकि कई स्कूलों में ग्रीन बोर्ड एवं पंखे आदि भी नहीं थे। जिससे विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पीकेटीसीएल कंपनी द्वारा इन सभी विद्यालयों को समुचित सामग्री उपलब्ध करवाई है। इन सभी स्कूलों को वितरित की गई सामग्री की कीमत करीब तीन लाख 75 हजार रूपए है। उन्होंने बताया कि पीकेटीसीएल कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष टावर लाइन से गुजरते हुए इलाकों में सामाजिक कार्य करती रहती है। समान वितरण के दौरान धार टटोह पंचायत प्रधान निशा देवी , उपप्रधान दलेल सिंह, स्कूल स्टाफ एवं सदस्य मौजूद थे जबकि पीकेटीसीएल कंपनी की ओर से वाईस प्रैजीडेंट डीएस बिजराल के नेतृत्व में कंपनी न सिर्फ प्रभावितों और उनके परिवारों की सुख सुविधा का ध्यान रखती है जबकि हर दुख दर्द में कंपनी इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है। वहीं इस अवसर पर कंपनी की ओर से डीजीएम अमित सिंह, उपप्रबंधक आरके चौबे, सीनियर एक्जीक्यूटिव मोहित कुमार उपस्थित थे।