• Fri. Nov 22nd, 2024

राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़़ के अमन कुमार का हुआ भव्य स्वागत

Byjanadmin

Jun 25, 2019

राष्ट्रीय योगा ओलंपियाड में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
दिल्ली में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्तर की योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर वापिस लौटे अमन कुमार का राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गौर हो कि राऊपा बलघाड़ स्कूल के अमन कुमार ने अंडर-14 स्पर्धा में योगा ओलंपियाड में बिलासपुर का नाम रोशन किया है। वहीं इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश में केवल चार ही बच्चों का चयन हुआ था। यह जानकारी देते हुए मुख्याध्यापक श्याम लाल धीमान ने बताया कि राऊपा बलघाड़ के इस छात्र ने इलाके का नाम रोशन किया है। वहीं स्कूल में पहुंचने तमाम शिक्षकों और बच्चों ने अमन कुमार का भव्य स्वागत किया। सभी स्टाफ ने इस उपलब्धि को शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार की मेहनत का नतीजा बताया और उन्हें मुबारकबाद दी। शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार द्वारा लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों द्वारा अर्जित की गई उपलब्धि है। ऐसे में गौरवान्वित होना स्वाभाविक है। मुख्याध्यापक ने बताया कि जिले के दूरदराज क्षेत्र में शुमार होने वाला यह विद्यालय कई प्रकार की सुविधाओं से वंचित है बावजूद इसके स्कूल स्टाफ के कुशल मार्गदर्शन और बच्चों की कड़ी मेहनत हर बार सफलता के झंडे गाड़ती है जो कि इलाके के लिए गर्व का विषय है। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ की ओर से करतार सिंह, लेख राम, सतीश, पवन कुमार, सुनील कुमार, शशि किरण, मोनिका, ममता, सरला देवी, एसएमसी प्रधान पवन कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। स्टाफ सदस्यों और एसएसमसी टीम ने अमन कुमार को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *