• Fri. Nov 22nd, 2024

हिमाचल के प्रतिमिनधिमंडल ने दुबई में शीर्ष उद्योगपतियों के साथ बैठकें कीं

Byjanadmin

Jun 25, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में यूएई के दौरे पर गए प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने आज दुबई में शीर्ष उद्योगपतियों के साथ बैठकें कीं और निवेशकों को हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतिनिधिमंडल ने औजान होर्डिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कनिष्का गुप्ता से भेंट की जिसके पास पेय पदार्थां विशेषकर फलों के रस आदि का 100 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने राज्य में सेब कंसंट्रेट की खरीद पर विस्तृत में चर्चा की। इसके अलावा, होटल उद्योग में निवेश के अवसरों व एचपीएमसी के साथ ‘केन’ उत्पादन विनिर्माण व विकल्पों पर भी चर्चा की गई। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि ईको टूरिज़म को बढ़ावा देने के लिए पराशर झील का संयुक्त दौरा किया जा सकता है। यूनाइटेड वर्ल्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के ईकोनोमिक क्लस्टर के प्रबंध निदेशक आदित्य सरना के साथ हुई बैठक में कम्पनी ने राज्य में स्मार्ट सिटी व पर्यटन गंतव्य विकास परियोजनाओं में रुचि दिखाई। राज्य सरकार का सुझाव था कि सिरमौर जिले के राजगढ़ क्षेत्र को डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है जिसमें थीम पार्क, हिमाचली हस्तशिल्प और फूड जॉइन्ट आदि सुविधाओं उपलब्ध करवाने पर विचार किया जाए। ईराम समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. सिदीक अहमद ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में पर्यटन व वैलनेस क्षेत्रों में निवेश के प्रति रुचि दिखाई। प्रतिनिधिमंडल ने के.ए.ए.एफ इंवेस्टमेंट के वित्त प्रमुख नंदी वर्द्धन मेहत्ता के साथ भी बैठक की। के.ए.ए.एफ इंवेस्टमेंट ने विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक निवेश किया है और पिछले वर्ष से भारत में भी निवेश करना शुरू किया है। के.ए.ए.एफ भारत जैसी विशाल एवं स्थायी अर्थव्यवस्था में निवेश की संभावनाएं तलाश रहा है। राज्य प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि के.ए.ए.एफ विभिन्न कंपनियां, जिन्होंने पहले ही भारत में निवेश किया है या निवेश करने के इच्छुक हैं, के साथ सम्पर्क कर सकते है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को इस वर्ष नवम्बर माह के दौरान राज्य सरकार द्वारा धर्मशाला में आयोजित की जाने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट के लिए भी आमंत्रित किया। उद्योग मंत्री ब्रिकम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, मनोज कुमार और राम सुभग सिंह, निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा, विशेष सचिव अबीद हुसैन सादिक, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, सी.आई.आई हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *