संघ के प्रधान कश्मीर चंद की अध्यक्षता में हुई बैठक
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला बिलासपुर के सी एंड वी संघ के प्रधान कश्मीर चंद की अध्यक्षता में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक बिलासपुर के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संघ की ओर से शिक्षा उपनिदेशक को शाल और टोपी से सम्मानित किया गया ।बाद में बैठक की कार्यवाही को जारी रखते हुए संघ के महासचिव मुकेश कुमार ने शिक्षा उपनिदेशक को समस्याओं से अवगत करवाया। और कहा कि इस समय सी एंड वी अध्यापकों को जो समस्या आ रही है उनमें प्रमुख तौर पर माध्यमिक पाठशाला में कला और शारीरिक अध्यापकों के पद यथावत रखने बारे, पीटीए और पैर अध्यापकों को सरकार जल्दी से नियमित करने बारे , रिक्त पड़े सीएंड वी अध्यापकों के 5031 पदों को जल्दी से भरे जाने, क्राफ्ट संगीत तथा विज्ञान अध्यापकों को जो सी एंड वी की श्रेणी में आते हैं उन्हें भी ग्रेड पे 440 देने बारे हैं। इन समस्याओं को हल करने के लिए शिक्षा उपनिदेशक ने आश्वासन दिया और इस मामले को सकारात्मक रुख दिखाने की बात कही। इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों कश्मीर चंद, मुकेश कुमार, हेमराज, धर्मपाल, बिशन, शीला देवी रामलाल, जयसिंह, खेमपाल व आनंद ने भी भाग लिया