जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
एशियन विकास बैंक (एडीबी) मिशन टीम ने परियोजना अधिकारी सुनेई किम के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सब ट्रॉपिकल, बागवानी, सिंचाई तथा वैल्यू एडिशन परियोजना (एचपी शिवा) के तहत मुख्य सचिव बी.के अग्रवाल के साथ आज यहां बैठक की। सुनेई किम ने मुख्य सचिव को बताया कि इस परियोजना के तहत प्रदेश में 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अमरूद, अनार, लिची तथा नींबू प्रजाति के फलों की उच्च घनत्व सब ट्रॉपिकल फसलें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत आरंभ में प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, मण्डी तथा कांगड़ा जिलों में विभिन्न फसल मॉडलों के लिए 15 प्रायोगिक उप-परियोजनाओें तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की पांच उप-परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा। परियोजना अधिकारी ने मुख्य सचिव से आग्रह किया कि एचपी शिवा के तहत चयनित खण्डों में सभी रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए ताकि परियोजना का कार्यन्वयन सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने प्रदेश में जल उपभोक्ता संघ को प्रभावशाली बनाने के लिए एक नीति तैयार करने को भी कहा। मुख्य सचिव ने परियोजना अधिकारी को सभी मुद्दों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दौगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकारी अधिकारियों से निष्ठा से काम करने को कहा। उन्होंने परियोजना अधिकारी से प्रोजेक्ट कंसैप्ट पेपर तथा प्रोजेक्ट रेडिनेस फानेंसिंग को पूर्ण करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने का आग्रह किया तथा बताया कि प्रदेश इस परियोजना को लागू करने के लिए खास रुचि रखता है क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का सपना है। एडीबी मिशन के एसोसिएट परियोजना अधिकारी कृष्ण रोटेला, एचपी शिवा परियोजना निदेशक डॉ. एम.एम शर्मा, उप निदेशक देवेन्द्र ठाकुर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।