• Fri. Nov 22nd, 2024

हिन्दू- मुस्लिम सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा

Byjanadmin

Jun 26, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिन्दू- मुस्लिम सांझा मंच(सर्वधर्म समभाव) की बैठक का आयोजन बाबा विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हिन्दू – मुस्लिम सांझा मंच के प्रांत दंयोजक ई० सत्यदेव शर्मा एवं प्रान्त महामंत्री मुनीर अख्तर लाली की अध्यक्षता में की गई। जिसमें विशेष रूप से उच्च शिक्षा के सेवा निवृत्त जॉइंट डायरेक्टर सुशील पुंडीर ने शिरकत की। बैठक में बिलासपुर के विकासात्मक मुद्दे तथा हिन्दू- मुस्लिम सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में पार्षद नंदलाल राही एवं पूर्व पार्षद रछपाल सिंह ने कहा कि युवा नशे के शिकार हो कर अपना भविष्य खराब कर रहा। उन्होंने जिला उपायुक्त राजेश्वर गोयल से मांग की है कि बिलासपुर में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाए। बैठक में मुनीर अख्तर लाली एवं समाजसेवी राजकुमार ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह से 500 पौधे रोपे जाएंगे। इस मौके पर अरशाद शेख एवं सराज अख्तर ने कहा शहर के विभिन्न जगहों पर पशुओं को पानी पीने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।इस मौके पर नोनी पंचायत की प्रधान निर्मला राजपूत तथा रामप्यारी ठाकुर ने कहा कि नशा निवारण के तहत टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया जाए ताकि नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाया जाए। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित सेवानिवृत्त जॉइंट डायरेक्टर सुशील पुंडीर ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सांझा मंच का मुख्य उद्देश्य देश व प्रदेश एवं गाँव-गाँव स्तर तक हिन्दू- मुस्लिम सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाना है। रक्तदान शिविर तथा नशा निवारण अभियान के तहत लोगों को समय समय पर जागरूक किया जाएगा। युवाओं को देश के विकास के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए। युवा देश का भविष्य है।हिन्दू मुस्लिम सांझा मंच के प्रांत संयोजक ई० सत्यदेव शर्मा ने कट्टरपंथी ताकतों को भी चेताया कि अपनी ओच्छी राजनीति चमकाने के लिए हिन्दू- मुस्लिम के बीच मतभेद पैदा न करें। इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ से कुलवंत जी, शालू वालिया, शालू,रेखा,ममता शर्मा,रजनी बाला, मोहम्मद यूसुफ,नंदलाल रही,अरशाद मोहम्मद शेख,रछपाल सिंह,शिला सिंह, अनिता शर्मा,प्रेम कुमार,नाग,रामप्यारी , राजकुमार, सराज अख्तर,निर्मला राजपूत,राजेश शर्मा,(बिट्टू) इत्यादि सभी धर्मों के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *