• Fri. Nov 22nd, 2024

हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की बैठक क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम बिलासपुर पवन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न

Byjanadmin

Jun 26, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की बैठक क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम बिलासपुर पवन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें संघ के प्रधान रणजीतसिंह और महासचिव अनिल शर्मा के नेत्रत्व में संघ के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों राजेश शर्मा , सुरेश कुमार , धर्मपाल,देवराज , अंकित कुमार , अमरसिंह , सतीशकुमार गोलडी , सुनील कुमार ,गुप्ता जी, प्रभात सिंह और बलविन्द्र आदि ने भाग लिया बैठक में संघ के प्रधान रणजीत सिंह ने संघ की मांगो को प्रस्तुत करते हुए कहा कि निगम की बसें जहां पर रात्रि विश्राम के लिए रुकती हैं वहाँ पर चालकों और परिचालकों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जाये , कर्मचारियों के जमा साप्ताहिक अवकाश की जनवरी 2017 से लेकर 30 जून 2019 तक की सूची उपलब्ध कारवाई जाये , बिलासपुर और घुमारवीं के बस अड्डों पर छोटी गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से बंद किया जाये , किसी भी कर्मचारी की कोई भी किसी भी प्रकार की शिकायत किसी द्वारा की जाती है तो शिकायत कर्ता से धरोहर राशि के रूप में एक हजार रुपए की राशि जमा करने के आदेश दिये जाएँ ताकि झूठी और मंघडन्त शिकायतों के आधार पर कर्मचारियों को तंग व प्रताड़ित करने पर अंकुश लग सके , घुमारवीं सब डिपो में केश जमा करवाने की व्यवस्था की जाये और सभी कर्मचारियों के घुमारवीं में अवकाश दिये जाने का प्रावधान किया जाये और सभी नीजि व निगम की बसों को समय सारिणी से केवल 15 मिनट पहले ही अड्डों पर प्रवेश करने की आज्ञा दी जाये । रणजीतसिंह ने परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल नेत्रत्व में निगम दिन- रात प्रगति कर रहा है और उसमें पूर्व में चली आ रही कितनी ही कमियों –खामियों को दूर करके सुधार किए जा रहे हैं । उन्होने परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि कुछ स्थानों पर अधिकारियों की मनमानी से सरकार को बदनाम करने की गहरी साजिसें रचने और निगम में अव्यवस्था फैलाने तथा अकारण निगम के मेहनती और कर्मठ कर्मचारियों को परेशान करके सरकार के प्रति रोष पैदा किया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाया जाये । उन्होने कहा कि अधिकारियों के मनमानी को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा । उन्होने बिलासपुर निगम प्रबन्धक से आग्रह किया कि बैठक में उनके द्वारा प्रस्तुत मांगों को तुरंत लागू किया जाये और कर्मचारियों में फ़ेल रहे रोष को समाप्त किया जाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *