भाजपा की बैठक में उपस्थित विधायक व अन्य नेंता
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
सदस्यता अभियान चारों मण्डलों में तय समय में होगा पूर्ण
प्राथमिक सदस्यता अभियान 6 जुलाई से 11 अगस्त तक
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर जिला भाजपा की बैठक आज जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के ऑडीटोरियम में महामन्त्री राम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा , प्रदेश भाजपा के महामंत्री राम सिंह, जिला भाजपा की प्रभारी पायल वैद्य, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, झण्डूता के विधायक जीतराम कटवाल व घुमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग तथा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पालक रामप्रकाश पटियाल विषेश रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान सदस्यता अभियान को लेकर जिला के चारों मण्डलों में तय समय में पूर्ण किये जाने की रणनीति बनाई गई। पायल वैद्य व राम सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सदस्यता अभियान पूरी तरह से डिजिटल रूप से किया जाएगा व नई सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों को स्मार्ट फोन डिजिटल टैक्नोलोजी का इस्तेमाल करना पडेगा। उन्होने कहा कि प्राथमिक सदस्यता अभियान 6 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। उन्होने जिला के चारों मण्डलों की सदस्यता अभियान के लिए की गई तैयारी की जानकारी ली।उन्होने जिला के पदाधिकारियों को कहा कि सदस्यता अभियान में वे अधिक से अधिक संख्या में एक तो महिलाओं को जोडें और दूसरे उन युवाओं को जोडें जिनके नए वोट बने हैं या बनाये जाने हैं। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर मिली भारी जीत से भाजपा का वोट बैंक बढा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आम जन नीतियों के कारण हिमाचल की जनता ने दिल खोलकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया जिसमें 18 साल के नए युवाओं ने सबसे ज्यादा समर्थन दिया। उन्होने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा व केन्द्रीय वित राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान देने के लिए बधाई दी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित षाह जी का धन्यवाद किया। शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं ने अपनी उम्मीद व आशा को हम पूरा करेंगे। उन्होने कहा कि भाजपा संगठन पर्व के रूप में सदस्यता अभियान चलाएगी। शीर्ष से लेकर भू तक इसकी रणनीति बनाई गई है। उन्होने बताया कि सदस्यता अभियान में एक सक्रिय सदस्य को 100 सदस्य बनाना अनिवार्य है। पार्टी का सदस्य बनने की प्रक्रिया मोबाइल फोन पर मिसड कॉल से शुरू होगी। पार्टी कार्यकर्ता बाद में ऐसे लोगों से सम्पर्क करके सदस्यता फार्म भी भरवाऐंगे। इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा, शशि शर्मा, ध्यान सिंह ठाकुर, महामन्त्री भीम चंदेल, कुलदीप ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर, हंस राज , प्यारे लाल चौदरी, दिनेश चंदेल, प्रोमिला चंदेल, राकेश ठाकुर, कमल गौतम, सन्त राम वैद्य , कृष्ण लाल चंदेल, चेत राम, गोरख सिंह, व जिला के मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।