जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज से माता जी के आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रे धूम धाम के साथ शुरू हो गए हैं । गुप्त नवरात्रों के दौरान जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच रहे हैं वहीं पर ज्यादातर श्रद्धालु पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली यूपी बिहार उत्तराखंड और अन्य राज्यों से गुप्त नवरात्रा पूजन के लिए यहां पहुंच रहे हैं । श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी पुख्ता प्रबंध किए हैं । इन गुप्त नवरात्रों में श्रद्धालुओं के द्वारा जहां पर हवन पूजा पाठ कन्या पूजन किया जाता है वहीं पर श्रद्धालु अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। वर्ष भर में हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों पर 4 नवरात्रे मनाय जाते हैं। जिनमें दो गुप्त नवरात्रे आषाढ़ मास और माघ मास के शुक्ल पक्ष के और दो नवरात्रे चैत्र और अश्विन मास के नवरात्रे मनाये जाते हैं । गुप्त नवरात्रों के दौरान तंत्र पूजा का विशेष महत्व रहता है और साधक सिद्धियां प्राप्त करने के लिए पूजा हवन यज्ञ करते हैं।