प्रतिदिन चार पांच घंटे जाम जिससे करना पड़ रहा भारी दिक्कतों का सामना
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित पत्र के माध्यम से बताया कि कोठीपुरा से छोटे वाहनों को वाया चिल्ला जामली वैकल्पिक मार्ग से व् गम्भर पुल से राम शहर नालागढ़ वैकल्पिक मार्ग की दशा को सुधार कर भेजा जाए।
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पूर्वमंत्री व् श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को लिखित में जानकारी दी और मांग भी की गरा मोड़ा से लेकर नौंणी चौक तक दिन प्रतिदिन बढ़ती यातायात की समस्या हेतू वैकल्पिक मार्गों को ठीक करवाया जाए और छोटे वाहनों को इन्ही वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाए ताकि लोंगो को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित पत्र के माध्यम से बताया कि कोठीपुरा से छोटे वाहनों को वाया चिल्ला जामली वैकल्पिक मार्ग से व् गम्भर पुल से राम शहर नालागढ़ वैकल्पिक मार्ग की दशा को सुधार कर भेजा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज कल पर्यटक सीजन चल रहा है और सेना के वाहनों की आवाजाही और सीमेंट फैक्ट्रियों के ट्रकों की आवाजाही के कारण गरामोड़ा तक प्रतिदिन चार पांच घंटे जाम लगा रहता है जिससे स्थानीय ग्रामीणों व् पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक पी जी आई जाने वाले मरीजों व् अम्बुलेंसों को भी जाम की वजह से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जबकि कई बार तो गम्भीर रूप से बीमार लोग तो इस रास्ते में ही दम तोड़ देते है। उन्होंने कहा कि जब तक इन वैकल्पिक मार्गो की दशा को ठीक नहीं किया जाता और छोटे वाहनों को इन वैकल्पिक मार्गों में तबदील नहीं किया जाता तो आने वाले समय में स्थानीय लोगों को और बड़ी परेशानियों से रूबरू होना पड़ेगा।